इन योजनाओं में महिपालपुर शिव मूर्ति से नेल्सन मंडेला मार्ग तक टनल बनाए जाने से महिपालपुर और रंगपुरी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या हल होगी। साथ ही दिल्ली और गुरुग्राम वालों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। घोषणाओं में UER-2 से KMPE होकर दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे तक की कनेक्टिविटी देने के लिए 2500 करोड़ रुपये की लागत से 20 किलोमीटर लंबी रोड बनाई जाएगी। इससे जम्मू-कश्मीर और पंजाब से आने-जाने वाले वाहनों को दिल्ली एयरपोर्ट और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से नोएडा तक कनेक्टिविटी
4400 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से नोएडा तक 35 किलोमीटर की कनेक्टिविटी दी जाएगी। यह पूर्वी दिल्ली वालों के लिए बाईपास के रूप में काम करेगा। जबकि नॉर्थ दिल्ली, नॉर्थ-वेस्ट और साउथ-वेस्ट दिल्ली के लिए गाजियाबाद होकर नोएडा जाने के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल सकेगी। यहीं अलीपुर के पास UER-2 से ट्रॉनिका सिटी के पास 2200 करोड़ रुपये की लागत से 17 किलोमीटर लंबी दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे तक सीधी कनेक्टिविटी दी जाएगी। इससे हरियाणा, राजस्थान से देहरादून आने-जाने वालों के लिए फायदा होगा, देहरादून से आने वाले वाहनों के लिए UER-2 और द्वारका एक्सप्रेस-वे से दिल्ली एयरपोर्ट तक के लिए कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इससे डेढ़ घंटे का समय घटकर 45 मिनट का रह जाएगा। इसी के साथ ही दिल्ली के लिए 1200 करोड़ रुपये CRIF फंड की भी घोषणा की गई है।