खराब सड़कों की जल्द कराई जाएगी मरम्मत
केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने खुद सीएम आतिशी के साथ डीयू के पास क्षतिग्रस्त सड़क का दौरा किया था। उन्होंने आतिशी से PWD की सभी सड़कों का 3-4 दिनों में आकलन करने को कहा है। सभी विधायक और मंत्री इस काम में साथ देंगे। आने वाले कुछ महीनों में सभी खराब सड़कों की मरम्मत युद्धस्तर पर की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि उनके जेल जाने के कारण कई काम रुक गए थे, लेकिन अब सभी रुके हुए काम फिर से शुरू होंगे।
‘रुके हुए सारे काम फिर होंगे शुरू’
केजरीवाल ने कहा, “…मैं कल भी सीएम आतिशी के साथ डीयू गया था। सड़क खराब थी। आज हम यहां आए हैं। तो मैं सीएम आतिशी से आग्रह करूंगा कि अगले 3-4 दिन में दिल्ली की सारी PWD सड़कों का आकलन करवा लें। हमारे सभी विधायक और मंत्री सड़कों पर उतरेंगे और ये आकलन करेंगे। अगले कुछ महीनों में सभी सड़कों की मरम्मत युद्धस्तर पर की जाएगी ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो। मैं जेल में था और इसीलिए उन्होंने बहुत सारे काम रोक दिए थे, लेकिन मैं जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं यहां हूं। सारे रुके हुए काम फिर से शुरू होंगे…”
MCD स्टैंडिंग कमेटी चुनाव को लेकर क्या बोले?
MCD सदन में स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि MCD कानून साफ कहता है कि केवल महापौर को ही निगम की बैठक बुलाने का अधिकार है। उन्होंने सवाल उठाया कि उपराज्यपाल बैठक कैसे बुला सकते हैं? उन्होंने कहा कि हम लोकतंत्र में रहते हैं। केजरीवाल ने उपराज्यपाल के इरादों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके इरादे साफ नहीं हैं।
MCD सदन में स्टैंडिंग कमेटी की सीट के लिए चुनाव पर उन्होंने कहा, “MCD के नियम स्पष्ट रूप से कहते हैं कि केवल महापौर को ही निगम की बैठक बुलाने का अधिकार है… LG बैठक कैसे बुला सकते हैं?…हम लोकतंत्र में रहते हैं….उनके इरादे साफ नहीं हैं…”