मिलेट के मोदक
दिल्ली के महाराज गणेशोत्सव में श्रीअन्न (मिलेट) को अपनाने का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए इस बार गणपति बप्पा को श्रीअन्न से बने मोदक का भोग लगाया जाएगा, साथ ही फिट इंडिया को बढ़ावा देने के लिए फ्री हेल्थ कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप, मैमोग्राफी टेस्ट कैंप भी लगाया जा रहा है।
धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा भी
लाल बाग का राजा ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन राकेश बिंदल ने बताया कि इस साल बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री गणेशोत्सव में 7 से 11 सितंबर तक हनुमंत कथा करेंगे। लाल बाग का राजा ट्रस्ट के संरक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि 2015 में पहला गणपति महोत्सव शुरू हुआ था। इस साल महोत्सव बुराड़ी आउटर रिंग रोड के डीडीए ग्राउंड के पास संत निरंकारी समागम स्थल में होना है। यह 7 से 16 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान यहां दोपहर दो से रात 12 बजे तक कार्यक्रम होंगे। अनिरुद्धाचार्य महाराज यहां 12 से 16 सितंबर तक श्री राम कथा करेंगे। यहां पर लोग झूले, पुरानी दिल्ली की प्रसिद्ध चाट खोमचे और कई राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों, आकर्षक हुनर मेला बाजार आदि का मजा ले सकेंगे।
इसके अलावा ईस्ट ऑफ कैलाश में श्री कलिंगा संस्कृति समाज भी डीयूएसआईबी कम्युनिटी हॉल में 7 सितंबर को श्री गणेश पूजा का आयोजन कर रहा है। बहावलपुर सनातम धर्म सभा नरेला के पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री बहावलपुर सनातन धर्म मंदिर में 7 से 17 सितंबर तक नरेला के राजा नाम से गणेशोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। इसमें विशाल दरबार के साथ फूलों की बारिश, विशाल भंडारा, आकर्षक झांकियां होंगी। साथ ही भक्तों को पुरस्कार दिया जाएगा।