कस्टडी से वीडियो कॉल
लॉरेंस ने कस्टडी से ही विडियो कॉल में आकर कहा, ‘देख लिया मुझे, अब चमत्कार देखना है क्या?’ इसके बाद एनबीटी के पास विडियो में लॉरेंस अपने गुर्गे से कह रहा है, ‘अब तू बात कर ले और मुझे बता दियो।’ गुर्गा कहने लगा, ‘अब चार-पांच करोड़ देने पड़ेंगे। फिर कोई तंग नहीं करेगा और हम पूरी प्रोटेक्शन देंगे।’ कुणाल ने स्पेशल सेल में यह विडियो और गोल्डी बराड़ की ऑडियो रिकॉर्डिंग जमा करवाई। इसी केस में स्पेशल सेल ने लॉरेंस को रिमांड पर लेने के लिए पिछली जुलाई में कोर्ट से 3 बार प्रोडक्शन वॉरंट लिया था।
लॉरेंस को दिल्ली लाने में क्या दिक्कत?
लॉरेंस पंजाब के बठिंडा जेल में था। पंजाब पुलिस ने दो बार दिल्ली तक पहुंचाने के लिए फोर्स नहीं होने का हवाला दिया था। स्पेशल सेल ने तीसरी बार में कोर्ट को बताया कि उसके पास कमांडो का स्क्वॉड और बुलटप्रूफ गाड़ियां हैं, जो लॉरेंस को दिल्ली ले जा सकते हैं। इस वॉरंट के तामील होने के ऐन पहले 10 जुलाई 2023 की रात लॉरेंस अस्पताल में भर्ती हो गया। इसके बाद गुजरात पुलिस इसे सीमापार से 195 करोड़ रुपये की ड्रग तस्करी केस में 23 अगस्त 2023 को प्रोडक्शन रिमांड पर ले गई। वह तब से साबरमती जेल में हैं।
मुंबई पुलिस भी चाहे लॉरेंस की रिमांड
बॉलिवुड स्टार सलमान खान के ब्रांद्रा स्थित घर के बाहर 14 अप्रैल 2024 को फायरिंग हुई थी। इसकी जिम्मेदारी विदेश में बैठे लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी। मुंबई पुलिस ने जुलाई में कोर्ट में मकोका के तहत चार्जशीट दाखिल कर लॉरेंस, अनमोल और रोहित गोदारा को आरोपी बनाया है। इस केस में मुंबई पुलिस ने अब तक लॉरेंस से पूछताछ नहीं की है। लिहाजा वह भी एक साल तक साबरमती जेल में रहने की समय सीमा खत्म होने के बाद प्रोडक्शन रिमांड लेने में जुटी है।