पैसेंजर्स के लिए बड़ी राहत
फेज-3 में बनी नई लाइनों और पुरानी लाइनों के एक्सटेंशन, सभी पर संडे के दिन यात्रियों को इसी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर डीएमआरसी को लगातार कई शिकायतें और सुझाव भी मिल रहे थे। हाल ही में किए गए कस्टमर सेटिस्फैक्शन सर्वे में भी बड़ी संख्या में लोगों ने यह मांग की थी कि बाकी लाइनों की तरह इन लाइनों पर भी संडे को मेट्रो सेवा सुबह जल्दी शुरू की जानी चाहिए। उसी को देखते हुए अब डीएमआरसी ने फेज-3 की लाइनों पर संडे के दिन मेट्रो सेवा शुरू करने की टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला किया है। यह बदलाव आगमी रविवार, यानी 25 अगस्त से लागू भी हो जाएगा।
मेट्रो के इन रूट्स पर टाइमिंग चेंज
डीएमआरसी से मिली जानकारी के मुताबिक, दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद के शहीद स्थल (नया बस अड्डा), नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होशियार सिंह और बदरपुर बॉर्डर से वल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह स्टेशन के बीच 25 अगस्त से अब हर संडे को सुबह 6 बजे से मेट्रो सेवा शुरू कर दी जाएगी। वहीं, मजलिस पार्क से शिव विहार, बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट और द्वारका से ढांसा बस स्टैंड के बीच संडे को सुबह 7 बजे से मेट्रो चलने लगेगी। फेज-3 के इन सभी सेक्शंस और लाइनों पर अभी संडे को सुबह 8 बजे से मेट्रो सर्विस शुरू होती है।
छात्रों की सुविधा के लिए मेट्रो ने बदला समय
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल का कहना है कि पहले से संचालित मेट्रो लाइनों और फेज-3 में किए गए उनके एक्सटेंशन पर ट्रेनों की टाइमिंग में एकरूपता लाने और फेज-3 में बनी पूर्णत: नई लाइनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सहूलियत को बढ़ाने के लिए संडे को मेट्रो सर्विस शुरू करने की टाइमिंग में यह बदलाव किया गया है। इससे यात्रियों को बहुत लाभ होगा। चूंकि, ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाएं रविवार को ही आयोजित होती है। इस लिहाज से भी टाइमिंग में किए गए इस बदलाव का उन छात्रों को बहुत लाभ होगा, जो प्रतियोगी परीक्षाएं देने जाते हैं। आमतौर पर जिस दिन भी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाएं होती है, उस दिन डीएमआरसी को इन लाइनों पर सुबह मेट्रो की सर्विस जल्दी शुरू करनी पड़ती है। अब आगामी रविवार से यह बदलाव स्थायी रूप से लागू हो जाएगा।