दिल्ली में आंधी-तूफान की ये है असल वजह
आईएमडी ने बताया कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से हवाएं नमी लेकर दिल्ली आई इस वजह से तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में अभी भयंकर तूफान आने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आ रही नमी वाली हवाएं इसकी वजह हैं। ये ऊपरी वायुमंडल की पश्चिमी हवाओं से मिलेंगी। इस कारण से भयंकर तूफान आ सकते हैं। मौसम में कुछ बदलाव के कारण यह स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
इसलिए देशभर के कई इलाकों में हो रही बारिश
उत्तर पंजाब और जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ है। यह निचले स्तर के वायुमंडल में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना रहा है। इसके साथ ही, उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा के पास भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है। यह समुद्र तल से 1.5 कि.मी. ऊपर है। पश्चिम राजस्थान के पास भी ऐसा ही एक चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवाएं, और अरब सागर से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाएं उत्तर पश्चिम भारत की ओर बढ़ रही हैं।
अरब सागर-बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाएं हैं वजह
ये हवाएं निचले वायुमंडल में हैं। जब ये हवाएं मध्य स्तर की सूखी पश्चिमी हवाओं से मिलती हैं, तो भयंकर तूफान आते हैं। इसी वजह से मौसम में हो रहे बदलाव भी हैं। पहला, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पंजाब और जम्मू कश्मीर के पास है। दूसरा, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के पास चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है। तीसरा, राजस्थान के पास भी ऐसा ही क्षेत्र है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार-रविवार की रात सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि गोवा, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत के राज्य, लद्दाख में भी बारिश हुई है।
कहां-कहां आज बारिश का अलर्ट
रविवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तेनकासी, थेनी, तिरुप्पुर, कोयम्बटूर और नीलगिरी जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। दूसरी ओर, शनिवार-रविवार मध्यरात्रि हुई भारी बारिश के चलते दिल्ली, फरीदाबाद-नोएडा, गाजियाबाद में भी जलभराव की समस्या बनी। वसंत कुंज, आईटीओ, मिंटो ब्रिज, कनॉट प्लेस और हुमायूं रोड जैसे स्थान जलमग्न हो गए।
दिल्ली में बारिश से डूबी बस और कारें
दिल्ली के कई हिस्सों से ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं, जहां कार पानी में डूबी नजर आई। दिल्ली एयरपोर्ट पर घने बादल, तेज हवाएं और सीमित विजिबिलिटी के चलते टेकऑफ और लैंडिंग दोनों प्रभावित हुए हैं। एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स देरी से संचालित की गईं। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से रविवार को एक्स पोस्ट में लिखा गया कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से प्रभावित हुआ है। इसीलिए, यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी फ्लाइट के स्टेटस जांच करते रहें, जिससे उन्हें समस्या न हो।
दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट प्रभावित
आईजीआई हवाई अड्डे पर 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत 49 विमानों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11 बजकर 30 मिनट से सुबह पांच बजकर 30 मिनट के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की और इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।