एनडीएमसी ने भी बनाया प्लास्टिक वेस्ट रूल्स
एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय और मेंबर कुलजीत सिंह चहल के अनुसार बोर्ड मीटिंग में कई प्रस्ताव पेश किए गए, जिनमें से एक प्लास्टिक वेस्ट रूल्स भी है। जिस तरह से एमसीडी ने प्लास्टिक वेस्ट रूल्स तैयार किया है, उसी तर्ज पर एनडीएमसी ने भी प्लास्टिक वेस्ट रूल्स बनाया है। नए रूल्स में प्लास्टिक का प्रोडक्शन करने वाली एजेंसियों के लिए नियम-कायदे तय किए गए हैं। प्लास्टिक उत्पादन करने वाली कंपनियां अगर नियमों का उल्लंघन करती हैं, तो उन पर 20 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इसी तरह से एनडीएमसी एरिया में बिना परमिशन कोई कार्यक्रम आयोजित होता है और वहां प्लास्टिक वेस्ट जनरेट होता है, तब भी जुर्माना लगाने का प्रावधान तय किया गया है। बिना परमिशन कार्यक्रम करने या एक जगह 20 से अधिक व्यक्तियों के कार्यक्रम बिना अनुमति के करने पर 10 हजार तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। कोई खुले में प्लास्टिक वेस्ट जालाते पकड़ा गया तो उस पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसी तरह से प्लास्टिक कूड़ा फैलाने वालों पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।
NDMC एरिया के 6439 रोड साइनेज बदलेंगे
बोर्ड मीटिंग में रोड साइनेज बदलने के प्रस्ताव पर भी मंजूरी दी गई। एनडीएमसी एरिया में कुल 6439 रोड साइनेज हैं। जिन पर अभी भी प्राइवेट गाड़ियों के लिए स्पीड 50 किमी/ घंटा और कमर्शल गाड़ियों के लिए 40 किमी/घंटा दर्ज है। 80 नए रोड साइनेज भी लगाए जाएंगे, जो स्कूलों के आसपास होगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 18.07 करोड़ रुपये खर्च के प्रस्ताव पर बोर्ड ने मंजूरी दी। रोड साइनेज का कलर, अक्षर के फॉन्ट, आकार, शीट्स ये सभी बदले जाएंगे।
सड़कों की मेंटिनेंस के लिए CRRI से अग्रीमेंट
एनडीएमसी एरिया में जितनी भी सड़कें हैं, उनके रख-रखाव और क्वॉलिटी को बनाए रखने के लिए सीआरआरआई (सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टिट्यूट) से सुझाव लेने का भी प्रस्ताव है। इसमें सड़कों की मोटाई कितनी होनी चाहिए और कहां-कहां पर समस्या है, इसका सर्वे सीआरआरआई के एक्सपर्ट से कराया जाएगा। सर्वे के बाद सड़कों की क्वॉलिटी में सुधार किया जाएगा। इसके अलावा दवाओं की खरीद-फरोख्त की प्रक्रिया के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। एनडीएमसी पहले इमरजेंसी मेडिकल सामग्री केंद्रीय भंडार के माध्य से प्राप्त करता था। लेकिन, अब जिस तरह से एम्स में दवाओं और मेडिकल सामग्री की खरीद की जाती है, वही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।