बीजेपी पर भड़के सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा, ‘कल मेयर (शैली ओबेरॉय) ने नगर निगम की स्थायी समिति की सीट के लिए चुनाव कराने की कोशिश की, लेकिन यह नहीं हो सका। फिर अपनी शक्ति का उपयोग करते हुए, उन्होंने चुनाव और सदन की बैठक के लिए एक और तारीख तय की। बाद में उपराज्यपाल ने MCD आयुक्त को रात 10 बजे तक चुनाव कराने का आदेश पारित किया। पूरी रात BJP पार्षद वहां मौजूद रहे, जबकि AAP और कांग्रेस पार्षद अनुपस्थित रहे। अब वे MCD के अतिरिक्त आयुक्त के नेतृत्व में दोपहर 1 बजे तक चुनाव कराना चाहते हैं।’
‘BJP संविधान का सम्मान नहीं करती’
उन्होंने आगे कहा, ‘चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मैसी ने जो किया था, वही MCD आयुक्त अश्विनी कुमार यहां कर रहे हैं। एक निर्वाचित सदन को एक प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में कैसे बुलाया जा सकता है? यही कारण है कि कहा जाता है कि BJP संविधान का सम्मान नहीं करती है। उन्होंने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है।’
‘DMC एक्ट की धज्जियां उड़ाई गई’
MCD स्टैंडिंग कमेटी सदस्य चुनाव पर दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, ‘कल रात को उपराज्यपाल के निर्देश पर कमिश्नर द्वारा एक आदेश जारी किया गया कि ‘आज 1 बजे स्थायी समिति के 6वें सदस्य का चुनाव होगा’ वह आदेश पूरी तरह से अवैध है। DMC एक्ट की धज्जियां उड़ाई गई हैं। उपराज्यपाल के पास किसी भी प्रकार की शक्ति नहीं है कि वे हाउस की मीटिंग में हस्तक्षेप कर पाएं। कल भी बीजेपी ने चुनाव प्रक्रिया में खलल डाली… कल मजबूरन मुझे सदन 5 तारीख तक स्थगित करना पड़ा।’
‘वैध चुनाव 5 अक्टूबर को ही होंगे’
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर हम कानून की बात करें तो वैध चुनाव 5 अक्टूबर को ही होंगे। मेयर होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से हों। बीजेपी को समझना होगा कि नगर निगम में इस तरह की तानाशाही नहीं चलेगी। बीजेपी की क्या मंशा है कि कल रातों-रात चुनाव करवाने की कोशिश की गई?’