कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस सूत्र का कहना है कि आरोपी के खिलाफ करप्शन एक्ट और जबरन वसूली का केस भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्र ने कहा, बुधवार दोपहर विजिलेंस यूनिट को एक शिकायत मिली थी। जिसमें शिकायतकर्ता अनिता उर्फ अन्नू (50) ने बताया, इन्दिरा कैंप, रंगपुरी पहाड़ी पर रहती हैं। उनकी बहन ममता का उसी इलाके में मकान बन रहा है। आरोप था कि वसंत कुंज साउथ थाने का बीट कॉन्स्टेबल उनसे मकान बनाने की एवज में 35 हजार रुपये मांग रहा है।
फोन कर लगातार दे रहा था धमकी
बहन के कहने पर अन्नू ने कॉन्स्टेबल से कुछ दिन पहले बात की और उसे 7 हजार रुपये कैश दिए थे। वह अब लगातार कॉल कर के धमकी दे रहा था कि बाकी के पैसे दे दो वर्ना मकान नहीं बनने दूंगा, मकान का जो काम हुआ है, उसे भी तुड़वा दूंगा। अन्नू ने कहा आज भी रिश्वत के 3 हजार रुपये लेकर नांगलराया रेड लाइट के पास बुलाया है। अन्नू के 500 के छह नोटों पर विशेष कैमिकल लगाकर कॉन्स्टेबल को देने के लिए दे दिए गए।
सिर पर हाथ फेर महिला ने दिया इशारा
रात करीब 10:30 बजे इंस्पेक्टर चंदर शेखर के सुपरविजन में एएसआई हेमंत, हेड कॉन्स्टेबल विष्णु कुमार, संजीत और कॉन्स्टेबल संजय कुमार के साथ रेड लाइट के पास पहुंचे। करीब 11 बजे कॉन्स्टेबल यूनिफॉर्म में रेड लाइट के पास पहुंचा। अन्नू ने उसे रुपये देकर अपने सिर पर हाथ फेरकर जाल बिछाए बैठी विजिलेंस टीम को इशारा कर दिया। इसके बाद आरोपी कॉन्स्टेबल को वहीं गिरफ्तार कर लिया गया। दावा किया जा रहा है कि विजिलेंस टीम के पास आरोपी को सजा दिलवाने के लिए पुख्ता सबूत हैं।