सूत्रों ने बताया कि सीबीआई का सुकेश से पूछताछ करने का मकसद कथित रूप से करोड़ों रुपये की उगाही मामले में एफआईआर दर्ज करने से पहले यह सुनिश्चित करना है कि क्या असल में यह मामला स्टैंड करता भी है या नहीं। मामले में प्रथम दृष्टया साक्ष्य सामने आने के बाद सीबीआई इस गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश आगे बढ़ाएगी। जिसमें सुकेश द्वारा जिन-जिन लोगों पर उससे कथित रूप से करोड़ों रुपये की उगाही करने के आरोप लगाए गए हैं। बाद में उन सभी से भी सीबीआई जरूरत के मुताबिक पूछताछ कर सकती है।
सुकेश ने इन आप नेताओं पर लगाए थे आरोप
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सुकेश ने पहले दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर कथित रूप से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल, पूर्व एआईजी मुकेश प्रसाद और पूर्व जेल सुपरिटेंडेंट राजकुमार समेत कई पर उससे उगाही करने के आरोप लगाए थे। जेल से कथित रूप से करोड़ों रुपये की उगाही वाले मामले में ठगी के आरोप में जेल में बंद सुकेश द्वारा लगाए गए आरोपों पर फरवरी में उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच को मंजूरी दी थी। इसके बाद मार्च में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी थी।
इसके बाद जाकर अब सीबीआई इस मामले में एक्शन में आई है। जहां सीबीआई की एक टीम ने मंडोली की जेल नंबर-13 में बंद विचाराधीन कैदी सुकेश से घंटो पूछताछ की। सीबीआई की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई कि सीबीआई की टीम ने सुकेश से किन आरोपों के चलते पूछताछ की। लेकिन सूत्रों ने इतना जरूर बताया कि यह पूछताछ जेल से कथित वसूली मामले को लेकर थी। अब इसमें किस-किस के नाम को लेकर सीबीआई की टीम ने सुकेश से पूछताछ की। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं।
11 घंटे से ज्यादा समय तक हो चुकी पूछताछ
सीबीआई दो बार में सुकेश से 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की टीम सुकेश को जेल में अलग रूम में ले जाकर पूछताछ करती है। जहां सीबीआई और सुकेश के अलावा और कोई नहीं होता। जांच एजेंसी ने 30 अगस्त को एक विशेष अदालत से सुकेश से पूछताछ करने की अनुमति ली थी। सूत्रों का कहना है कि आने वाले समय में सीबीआई सुकेश से और अधिक दिनों तक पूछताछ कर सकती है।