सिविल ड्रेस में भी टीम जुटा रही थी इनपुट
डीसीपी के अनुसार लगातार हो रही वारदात का पता लगाने और बदमाशों को काबू करने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम लगी हुई थी। सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी इनपुट इकट्ठा करने में जुटे हुए थे। गुरुवार सुबह ऑपरेशन सेल के एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर राजेश मौर्या, सब इंस्पेक्टर अनिल, हेड कॉन्स्टेबल उमेश, दीपक, कॉन्स्टेबल मोहन की टीम को इन बाइक सवार बदमाशों के बारे में पुख्ता इनपुट मिला था।
बाइक पर नाला रोड की ओर से हो रहे थे फरार
पुलिस टीम ने दोनों का पीछा किया तो दोनों बाइक से नाला रोड की तरफ फरार होने लगे। पुलिस टीम ने बाइक रोकने की कोशिश की तो, उन्होंने पिस्टल निकालकर फायर किया। हालांकि गोली उनकी पिस्टल में ही फंस गई। इसी बीच जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की और दोनों को पैर में गोली लगी। तुरंत और पुलिसकर्मियों को मौके पर बुलाया गया। घायल बदमाशों को दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल ले जाया गया।
दिल्ली के आधा दर्जन जिलों में कर चुके हैं वारदात
पता चला है कि बदमाश पश्चिमी दिल्ली के अलावा साउथ वेस्ट दिल्ली, आउटर दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तरी बाहरी दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के हरि नगर, तुगलक रोड, रानी बाग, भलस्वा डेयरी, मोती नगर, आरके पुरम आदि आधा दर्जन जिलों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं। यह दोनों धूम फिल्म से प्रेरित होकर हाई स्पीड वाली बाइक से वारदात को अंजाम देते थे। बरामद बाइक मोतीनगर इलाके से चुराई गई थी। हथियार दिखाकर मॉर्निंग वॉक पर जानेवाली महिलाओं को और रात में राहगीरों को टारगेट करते थे।
250 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले
पुलिस ने 250 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और दोनों बदमाशों के बारे में पता लगाया। दोनों सरस्वती विहार के शकूरपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से चुराई गई बाइक, कंट्री मेड पिस्टल और गोलियां बरामद हुईं हैं। विकास को एक गोली लगी है और रमेश को दो गोली लगी है। लगभग 10 दिनों से इनके बारे में पुलिस पता लगा रही थी।