दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान के शहजाद भट्टी के चलाए जा रहे एक टेरर-गैंगस्टर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ये ग्रुप कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के भाई को टारगेट करने की योजना बना रहा था। पंजाब में ग्रेनेड हमले करने के आरोप में तीन युवकों, आसिफ, हरगुनप्रीत सिंह और विकास प्रजापति को गिरफ्तार किया गया।

कैसे हुआ मॉड्यूल का भंडाफोड़?
एडिशनल CP प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि भट्टी की बातचीत पर बारीकी से नजर रखी जा रही थी, जिससे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि आसिफ करीब ढाई महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए भट्टी के संपर्क में आया था। भट्टी ने उसे पंजाब में ग्रेनेड हमला करने का निर्देश दिया और उसे तस्वीरें और लोकेशन मैप दिया।आसिफ भी भट्टी के ज़रिए प्रजापति से जुड़ा था और उसने पुलिस को बताया कि उसे आगे के इंस्ट्रक्शन के लिए स्टैंडबाय पर रहने के लिए कहा गया था। सिंह को भट्टी से एक दोस्त ने मिलवाया था। जल्दी पैसे के लालच में आकर, वह गुरदासपुर पुलिस स्टेशन पर हमला करने के लिए तैयार हो गया। पुलिस ने कहा कि वह और उसके साथी गुरदासपुर गए।
प्रजापति से हथियार और एक ग्रेनेड लिया और भट्टी के इंस्ट्रक्शन पर काम किया। 25 नवंबर को, सिंह ने कथित तौर पर पुलिस स्टेशन के बाहर ग्रेनेड फेंका, जबकि उसका एक और साथी मोटरसाइकिल चला रहा था।
सोशल मीडिया पर युवाओं को टारगेट
जांच में यह भी पता चला कि प्रजापति कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भट्टी के लगातार कॉन्टैक्ट में था। उसकी लोकेशन गुरदासपुर में ट्रेस की गई। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा कि भट्टी उसे रेगुलर तौर पर सेफ्टी के लिए अपना फोन स्विच ऑफ करने के लिए कहता था। उसे मध्य प्रदेश से पकड़ा गया। भट्टी हथियारों की तस्करी के एक मामले में वॉन्टेड था।
पुलिस के मुताबिक, भट्टी और उसके साथी सोशल मीडिया पर युवाओं को टारगेट करते थे। उन्हें पैसे का लालच देते थे और उनकी प्रोफाइल देखकर नए लोगों को चुनते थे। हैंडलर दूर से ही पूरे ऑपरेशन को कोऑर्डिनेट करते थे। इसमें टोही, कैश पेमेंट, लॉजिस्टिक्स और टारगेट चुनना शामिल था।
विदेश से कंट्रोल हो रहा था सिडिंकेट
पूछताछ में पता चला कि यह सिंडिकेट एक स्ट्रक्चर्ड, विदेश से कंट्रोल होने वाले टेरर मॉड्यूल के तौर पर काम करता था, जो पूरे भारत में पब्लिक जगहों पर ग्रेनेड हमले करने के लिए पैसे के लालच, रिमोट डायरेक्शन और डिस्पोजेबल फुट सोल्जर्स पर निर्भर था। पुलिस ने कहा कि इनके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 10 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी के मोबाइल फोन में भट्टी और विदेशी मॉड्यूल के दूसरे सदस्यों के साथ आपत्तिजनक चैट हैं।
