राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक ओर जहां कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा जा रहा है तो वहीं दिल्ली में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी भी सवाल खड़े कर रही है। इस बीच पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी किरण बेदी ने प्रधानमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।

किरण बेदी ने पोस्ट के जरिए लिखा कि मुझे फिर से विनती करने के लिए क्षमा करें। मैंने पुडुचेरी में बतौर उपराज्यपाल अपने कार्यकाल के दौरान आपके बेहद प्रभावी जूम सत्र देखे हैं। कैसे आपने सभी को कई राष्ट्रीय चुनौतियों का समयबद्ध तरीके से सामना करने के लिए प्रेरित किया। कैसे सभी को समय सीमा और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से प्रदूषण से निपटने में प्रगति का जायजा लेने के लिए हर महीने दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मुख्य सचिवों के साथ वर्चुअल बैठकें करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, इससे हमें उम्मीद मिलेगी क्योंकि हमें पता चलेगा कि यह आपकी निगरानी में है। लोग राहत की सांस ले सकते हैं।
किरण बेदी ने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि वे अपने मन की बात संबोधन में इस मुद्दे को उठाएं, ताकि सभी आयु वर्ग के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखा जा सके और उन्हें समझाया जा सके कि वे प्रदूषण नियंत्रण में कैसे योगदान दे सकते हैं। दिल्ली इस मामले में भी ‘डबल इंजन’ का इंतजार कर रही थी, ताकि पिछले 10 सालों में हुए नुकसान की भरपाई की जा सके।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को लगातार 15वें दिन भी बहुत खराब श्रेणी में बनी रही। सुबह 7 बजे एक्यूआई 338 दर्ज किया। यह आंकड़ा शुक्रवार के 385 के लेवल से थोड़ा बेहतर है, फिर भी नवंबर महीने में राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का लेवल लगातार ज्यादा बना हुआ है। मौसम एजेंसियों के अनुमान बताते हैं कि आने वाले सप्ताह में हालात में कोई खास सुधार होने की उम्मीद नहीं है।
