अंसारी रोड पर हुए एक दुखद हादसे में बिहार से आए तीन मजदूरों की जान चली गई। ये सभी बेहतर भविष्य और आर्थिक तंगी दूर करने की उम्मीद में दिल्ली आए थे।

आर्थिक तंगी दूर करने आए
हादसे में चश्मदीद इमरान ने बताया कि मरने वाले तीनों मजदूर मूलरूप से बिहार के रहने वाले थे। घर की आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण वह बिहार से दिल्ली आए थे। वह इस इमारत में 17 जुलाई से काम कर रहे थे। इमरान के अनुसार, उनके परिवार के कुछ लोग आनंद विहार में रहते हैं। ये लोग उन्हीं के साथ रह रहे थे, लेकिन यहां काम मिलने के बाद ठेकेदार ने कहा कि रोज इतनी दूर से क्यों आओगे, यहीं रहकर काम करो।
परिवार की मदद करे सरकार
इमरान की मानें तो वे लोग सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक काम करते थे। हादसे में जान गंवाने वाले तौफिक के परिवार में पत्नी निशा बेगम, दो लड़के व दो लड़की है। परिवार की अच्छी परवरिश के लिए वह दिल्ली आए थे। परिवार में अकेले तौफीक ही कमाने वाले थे। इमरान का कहना है कि सरकार तौफिक के परिवार को आर्थिक मदद दे।
