पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में डीडीए टावरिंग हाइट्स के फ्लैट्स की ई-ऑक्शन में उम्मीद के मुताबिक खरीदार नहीं मिले। अब डीडीए इन फ्लैट्स को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर बेच रहा है। दूसरे चरण में 741 फ्लैट्स उपलब्ध होंगे। आवेदन ऑनलाइन होगा। फ्लैट्स का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है।

डीडीए की ओर से शुरू की जा रही स्कीम के दूसरे चरण में कुल 741 फ्लैट्स शामिल हैं। ये सभी 2BHK श्रेणी के फ्लैट्स हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इच्छुक खरीदार डीडीए के आवास पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए 2,500 पंजीकरण शुल्क
स्कीम के तहत आवेदन के लिए 2,500 रुपये का एकमुश्त पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि प्रत्येक फ्लैट की बुकिंग के लिए 4 लाख रुपये जमा करने होंगे। यह राशि गैर-वापसी योग्य होगी, लेकिन सफल आवंटन की स्थिति में फ्लैट की कुल कीमत में जोड़ दी जाएगी। आवेदक एक से अधिक फ्लैट्स के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
90 प्रतिशत तक पूरा हुआ निर्माण कार्य
फिलहाल इन सभी फ्लैट्स का निर्माण कार्य 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। फ्लैट के आवंटन के समय कुल कीमत का 75 प्रतिशत भुगतान करना होगा। जबकि शेष 25 प्रतिशत राशि निर्माण पूरा होने और कब्जा देने से पहले देनी होगी। फ्लैट्स का कब्जा जुलाई 2026 तक मिलने की संभावना है।
इसके अलावा, 107 फ्लैट्स सरकारी संस्थानों के लिए बल्क अलॉटमेंट हेतु आरक्षित किए गए हैं। इनमें केंद्र और राज्य सरकार के विभाग, विश्वविद्यालय, पीएसयू और स्वायत्त संस्थान आवेदन कर सकते हैं।
