एयर इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को दिल्ली से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट AI2403 में उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी का पता चलने पर उसे कैंसल कर दिया गया।

फ्लाइट को कैंसल करने का फैसला
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि उड़ान से ठीक पहले तकनीकी समस्या का पता चला गया। ऐसे में कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उड़ान रोकने का फैसला किया। प्रवक्ता ने कहा कि 21 जुलाई 2025 को दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान संख्या AI2403 को आज शाम बाद में रवाना करने के लिए रि-शेड्यूल किया गया है। ऐसा करना फ्लाइट टेक-ऑफ रोल के दौरान पाई गई तकनीकी समस्या के कारण आवश्यक था।
सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया
एयर इंडिया की तरफ से कहा गया कि कॉकपिट क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए टेक-ऑफ को रोकने का निर्णय लिया। सभी यात्री उतर चुके हैं और दिल्ली में हमारे ग्राउंड सहयोगी उन्हें सहायता प्रदान कर रहे हैं।
मुंबई में रनवे से बाहर निकल गया विमान
इससे पहले केरल के कोच्चि से मुंबई आ रहा एयर इंडिया का विमान छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSIMA) पर लैंडिंग के समय रनवे से बाहर निकल गया। हालांकि, राहत की बात रही कि विमान के सभी यात्री और क्रू सुरक्षित रहे। घटना सुबह 9:27 बजे हुई। इसके कारण सीएसएमआईए के प्राथमिक रनवे को भी कुछ नुकसान हुआ। इसकी पुष्टि सीएसएमआईए के प्रवक्ता की ओर से भी की जा चुकी है।