Delhi Cancer Medicine News: राजधानी में नकली दवाओं के खुलासे का मामला थम नहीं रहा है। मरीजों की जान से खिलवाड़ पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में दिल्ली ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने अपनी कमर कस ली है। डिपार्टमेंट ने पिछले दिनों चलाए गए अभियान के दौरान तीन प्रकार की दवाओं की खेप पकड़ी है। जानिए पूरा मामला।

नकली दवाओं को लेकर बड़ा खुलासा
राजधानी में नकली दवाओं के खुलासे का मामला थम नहीं रहा है। मरीजों की जान से खिलवाड़ पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में दिल्ली ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने अपनी कमर कस ली है। डिपार्टमेंट ने पिछले दिनों चलाए गए अभियान के दौरान ब्रेस्ट कैंसर और ब्लड कैंसर में इस्तेमाल होने वाली तीन प्रकार की दवाओं की खेप पकड़ी है। यह दवाएं संदिग्ध पाई गईं। जिसके बाद अधिकारियों ने इन्हें जब्त कर लिया।
कैंसर की कुछ दवाएं पाई गई संदिग्ध
एक सैंपल लैब में जांच के लिए भेजा गया है, जबकि एक सैंपल की जांच असली दवा मैन्युफैक्चर के जरिए कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि बीते दो हफ्ते के अंदर मैन्युफैक्चरर से वेरिफिकेशन रिपोर्ट मिल जाएगी। जिसके आधार पर डिपार्टमेंट आगे की कार्रवाई करेगा। एक अधिकारी ने बताया कि कैंसर की ये संदिग्ध दवाएं भागीरथ पैलेस, दरियागंज, एम्स के आसपास के इलाकों से उठाई गईं हैं, जिनमें कुछ दवाएं ज्यादा संदिग्ध पाई गईं।
दिल्ली ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट का एक्शन
ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के कंट्रोल में इस्तेमाल होने वाली एक दवा की खेप दिल्ली में नकली मिली है। जिसके बाद ओखला और चांदनी चौक के इलाके में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने इस मामले की जांच की तो पता चला कि पकड़ी गई नकली दवा की सप्लाई देहरादून से हुई थी, जिसके बाद दिल्ली से अधिकारियों की एक टीम देहरादून पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए। ऐसे में दिल्ली ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट के अधिकारी देहरादून के अधिकारियों के सीधे संपर्क में हैं।
भागीरथ पैलेस की दुकानों पर खास नज़र
चांदनी चौक स्थित भगीरथ पैलेस का मेडिसिन मार्केट इस समय सुर्खियों में हैं। क्योंकि, ज्यादातर नकली दवाओं की खेप यहीं से बरामद हुई है। ‘Rosuvas F 20’ नाम की दवा की नकली खेप मिलने से पहले Thrombophob नाम की दवा भी नकली पाई गई थी। यह खुलासा लगभग दो महीने पहले हुआ था। जहां से लगभग 1400 नकली ट्यूब जब्त की गई थी। लिहाजा, अधिकारियों की नजर अब सबसे ज्यादा भागीरथ पैलेस की दुकानों पर है।