दिल्ली की एक महिला को पुणे रेलवे स्टेशन पर ‘कॉल गर्ल सर्विस’ के नाम से उसका नंबर लिखे जाने के बाद लगातार अश्लील कॉल आ रहे थे।

अनजान कॉल्स की वजह से डिप्रेशन में जूझ रही महिला ने आखिरकार नॉर्थ जिले के साइबर पुलिस थाने में कंप्लेंट दी। काफी दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी की लोकेशन पुणे में ढूंढकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान 49 वर्षीय यासीन शेख के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल एक मोबाइल फोन और दो सिमकार्ड बरामद किए हैं।
इंस्टाग्राम से निकाला मोबाइल नंबर
आरोपी ने पीड़िता के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसका मोबाइल नंबर लिया था। उस नंबर को पुणे के सार्वजनिक शौचालयों की दीवारों, रेलवे स्टेशन पर हर जगह लिख दिया। आरोपी रोजाना एक नई इंस्टाग्राम आईडी बनाकर महिला की तस्वीरें वहां अपलोड कर रहा था।
बदला लेन की नीयत से किया ऐसा
नॉर्थ जिला डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक आरोपी यासीन दावा कर रहा है कि उसकी पूर्व गर्लफ्रेंड पीड़ित महिला के पति के पास नौकरी करती है। महिला का पति उसे नौकरी से निकालना चाहता था। इसलिए बदला लेने की नीयत से उसने महिला के साथ ऐसी हरकत की। हालांकि आरोपी जिसको अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड बता रहा है, उसने सारे आरोपों से इनकार कर दिया है।
सोशल मीडिया पर अपलोड की तस्वीरें
दरअसल, सब्जी मंडी निवासी 38 वर्षीय एक महिला ने शिकायत दी कि यासीन शेख नाम का शख्स उसके इंस्टाग्राम से मोबाइल नंबर लेकर पुणे रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में लिख दिया है। मोबाइल नंबर के साथ कॉल गर्ल सर्विस भी लिख दिया। यहीं नहीं आरोपी रोजाना सोशल मीडिया पर एक नई आईडी बनाकर उसकी तस्वीरें अपलोड कर अश्लील बातें भी लिख रहा था।
पेशे से ऑटो चालक है आरोपी
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान कर उसकी लोकेशन पर छापामार कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह पेशे से ऑटो चालक है। पुलिस पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।