भगत सिंह-अंबेडकर की तस्वीर हटाने पर घमासान
आतिशी ने सोमवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी सरकारी दफ्तरों में अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगवाई थीं। लेकिन बीजेपी के सत्ता में आने के बाद ये तस्वीरें हटा दी गईं। आतिशी ने इसे बीजेपी की दलित और सिख विरोधी मानसिकता का प्रमाण बताया।
आतिशी ने तस्वीरें शेयर कर बीजेपी को घेरा
आतिशी ने एक्स पर पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है। दिल्ली विधान सभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गईं है।’ उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता जगजाहिर है। आज इसकी दलित विरोधी मानसिकता का एक सबूत पेश किया गया है।
केजरीवाल ने की बीजेपी सरकार से ये अपील
आतिशी के एक्स पोस्ट पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी। ये सही नहीं है। इस से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुंची है। मेरी बीजेपी से प्रार्थना है। आप प्रधानमंत्री जी की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए। उनकी फोटो लगी रहने दीजिए।’
AAP के आरोपों पर बीजेपी ने दिया जवाब
आतिशी और अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर दिल्ली बीजेपी ने जवाब दिया है। दिल्ली बीजेपी ने एक्स पर सीएम ऑफिस की एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में महात्मा गांधी, अंबेडकर, भगत सिंह, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी की तस्वीरें दिख रही हैं। दिल्ली बीजेपी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सभी मंत्रियों के कक्ष में श्रद्धेय महात्मा गांधी जी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी, भगत सिंह जी, महामहिम राष्ट्रपति जी और प्रधानमंत्री जी के चित्र सुशोभित हैं।’
नहीं हटाई गई हैं अंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीरें- बीजेपी
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि क्या सरकार के प्रमुखों की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? क्या देश के राष्ट्रपति की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? क्या राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए? भगत सिंह और बाबा साहेब देश की सम्मानित हस्तियां और हमारे मार्गदर्शक हैं। इसलिए, यह कमरा दिल्ली के मुख्यमंत्री का है और सरकार के मुखिया के रूप में हमने उन्हें जगह दी है। आतिशी और अरविंद केजरीवाल जवाब देना मेरा काम नहीं है। मैं लोगों के प्रति जवाबदेह हूं।
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने दिया जवाब
रेखा गुप्ता ने अपने सभी मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठक की। उन्होंने दिखाया कि अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें अब भी वहां लगी हैं, बस उनकी जगह बदल दी गई है। इससे पहले महिला सम्मान योजना को लेकर भी आतिशी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना का वादा किया था, लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है।
आतिशी ने महिला सम्मान योजना का उठाया मुद्दा
आतिशी ने कहा कि हमने पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था, लेकिन उन्हें समय नहीं मिला। सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान वो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मिलीं। पीएम मोदी ने पहली कैबिनेट बैठक में महिला सम्मान योजना का वादा किया था, लेकिन यह वादा झूठा निकला। आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से दी गई गारंटी ‘झूठी’ है।