दिल्ली में घने कोहरे ने सोमवार को हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित किया। 128 उड़ानें रद्द हुईं, करीब 200 लेट और 8 को डायवर्ट करना पड़ा।

इन उड़ानों पर पड़ा सीधा असर
दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि कोहरे की वजह से सुबह लो विजिबिलिटी प्रोसिजर (LVP) अपनाए गए, CAT 3 कंडीशन पर उड़ानें संचालित की गई। जिन उड़ानों के लिए CAT 3 कंडीशन नहीं थी, उन पर खासतौर पर असर पड़ा और कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी। हालांकि, दोपहर बाद स्थिति कुछ सुधरी मगर फिर भी लैंडिंग और टेकटॉफ में देरी हुई।
एयरलाइंस से नहीं मिल रही साफ जानकारी
इससे यात्री काफी परेशान रहे। कई यात्रियों की शिकायत रही कि एयरलाइंस से उन्हें साफ जानकारी नहीं मिल पा रही है। कुछ यात्रियों ने कहा है कि फ्लाइट कैंसल या री-शेड्यूल होने से उन्हें एयरपोर्ट पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। हालांकि, इंडिगो, एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस का कहना है कि यात्रियों को मेसेज भेजे जा रहे हैं।
प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि जिन उड़ानों में CAT-3 तकनीक नहीं है, उनके देर से चलने या रद्द होने की संभावना ज्यादा है। ग्राउंड टीम फंसे हुए यात्रियों को जरूरी सुविधा भी दे रही हैं। यात्रियों से दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि वो एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी एयरलाइंस से फ्लाइट की स्थिति जरूर पता कर लें।
घर से निकलने से पहले जांच लें फ्लाइट की स्थिति
सोमवार को एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों के लिए सुबह से ही कई अलर्ट जारी किए। एयर इंडिया, इंडिगो समेत कुछ एयरलाइंस ने भी यात्रियों को अलर्ट कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और लंबे इंतजार से बचने के लिए उड़ानें रद्द की गई हैं, यात्री एयरपोर्ट निकलने से पहले अपनी फ्लाइट जरूर जांच लें। इंडिगो एयरलाइंस ने कहा है कि विजिबिलिटी काफी ऊपर-नीचे हो रही है, जिस वजह से कई फ्लाइट्स का शेड्यूल बदला गया है, इसलिए ऑपरेशंस बहुत धीमा हो गया है।
