दिल्ली हाफ मैराथन रविवार सुबह 4:45 बजे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी। इसमें ओपन, पुलिस कप, एलीट एथलीट्स रन और 10 किलोमीटर ओपन रन जैसी कई दौड़ें शामिल हैं।

जेएलएन स्टेडियम से शुरू होगी दौड़
आपको बता दें कि हाफ मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी इंडिया गेट, लोधी रोड, मथुरा रोड और कर्तव्य पथ से होकर अपनी दौड़ को यादगार बनाएंगे। इसी बीच मैराथन के समय इन व्यस्त मार्गों पर यातायात नियंत्रण भी रहेगा। विदित हो कि लगभग 21 किलोमीटर का ओपन केप और पुलिस कप जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर यहीं समाप्त होने वाला है। ये दौड़ भीष्म पितामह मार्ग , लोधी रोड ,मथुरा रोड, जाकिर हुसैन मार्ग , कर्तव्य पथ ,रफी अहमद किदवई मार्ग और होटल ली मेरिडियन के पास जनपथ से होकर गुजरेगी।
मुख्य दौड़ के पीछे रहेंगी छोटी दौड़
वहीं एलीट एथलीट्स की दौड़ सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी। लगभग 21 किलोमीटर की ये दौड़ इंडिया गेट और सी-हेक्सागन के पास थोड़े-बहुत बदलाव के साथ मुख्य हाफ मैराथन के ठीक पीछे रहने वाली है। ओपन कैटेगरी में 10 किलोमीटर तक चलने वाली छोटी दौड़ संसद मार्ग स्थित जीवन दीप भवन से शुरू होकर पटेल चौक, कर्तव्य पथ, इंडिया गेट होते हुए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम वापस लौटेगी।
आपातकालीन वाहनों को होगी अनुमति
आपको बता दें कि मैराथन मार्गों पर सुबह 4:45 बजे से सुबह 10:00 बजे तक यातायात नियंत्रित रहेगा, कुछ जंक्शनों पर प्रतिभागी धावकों की संख्या के आधार
पर क्रॉस-ट्रैफ़िक की अनुमति होगी। आपातकालीन वाहनों को पूरे आयोजन के दौरान बिना रुके आवागमन की अनुमति होगी।
