दिल्ली पुलिस ने लापरवाही और खतरनाक तरीके से हाईवे पर एसयूवी चलाने के आरोप में 21 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ओखला का रहने वाला है। सीएम रेखा गुप्ता ने खुद ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी।

सीएम रेखा गुप्ता ने दिया अपडेट
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा कि समयपुर बादली थाने में बीएनएस और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्कॉर्पियो कार को जब्त कर लिया गया है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो इग्नू का छात्र है। पुलिस के अनुसार, यह घटना एक वीडियो के माध्यम से 18 जनवरी को सामने आई।
वीडियो में शीशे पर काली फिल्म लगी काली रंग की स्कॉर्पियो एन गाड़ी जीटी करनाल बाईपास रोड पर नरेला की ओर खतरनाक तरीके से जाती दिखाई दी। वाहन को जिस तरह चलाया जा रहा था उससे सड़क पर अन्य लोगों की जान को खतरा पैदा हो रहा था। अधिकारी ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद सार्वजनिक सुरक्षा के लिए संभावित खतरे का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी के वाहन को जब्त कर लिया।
ओखला का रहने वाला है आरोपी युवक
उन्होंने बताया कि चालक की पहचान ओखला निवासी दाऊद अंसारी (21) के रूप में हुई है। अधिकारी के अनुसार, जांच में पाया गया कि वाहन उसके पिता मुसाफिर अंसारी के नाम पर पंजीकृत है। चालक के ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की जांच की गई तथा मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए उसे हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने बताया कि वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों की जांच के बाद मानव जीवन को खतरे में डालने वाले लापरवाह कृत्य के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा कि यह घटना 18 जनवरी को दोपहर तीन बजे से चार बजे के बीच जीटी करनाल बाईपास रोड पर हुई।
