बिजली विभाग के खिलाफ केस दर्ज
पति शशांक की शिकायत पर मुजेसर थाना पुलिस ने बिजली विभाग पर केस किया है। पति का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से ही उनकी पत्नी की जान चली गई। वहीं इनकी रिश्तेदार कोंकण रॉय अजरौदा चौक स्थित एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। वहीं बिजली विभाग के अधिकारी इस घटना को महज एक हादसा मानते हुए जांच कराने की बात कहा रहे हैं।
तार में दौड़ रहा था करंट
शनिवार दोपहर करीब दो मुजेसर थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतका के पति शशांक विश्वास ने बताया कि उनकी पत्नी तृष्णा विश्वास सेक्टर-23 A निवासी कंकोण रॉय के पास घरों में काम करती थीं। शनिवार दोपहर करीब दो बजे काम खत्म होने के बाद कंकोण रॉय स्कूटी से तृष्णा को घर संजय कॉलोनी गली नंबर 14 में छोड़ने जा रही थीं। जब स्कूटी से गली नंबर 12 से निकल रही थी तो गली में मुड़ते ही बाएं साइड में बिजली का खंबा लगा है। यहां बिजली का तार पहले से ही टूटकर गिरा पड़ा था और उसमें करंट दौड़ रहा था। स्कूटी सवार दोनों महिलाएं उसकी चपेट में आ गई। हालांकि तार कब टूटकर गिरा, इसकी जानकारी नहीं है।