अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए, दिल्ली बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया है। उन्होंने अपनी कार पर लिखवाया कि यह ‘पुतिन के तेल से मोदी की सड़क पर चलती है – ट्रंप मेल्टडाउन’।

बीजेपी के बग्गा ने ले लिए मजे
बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने ट्रंप पर तंज कसा। बग्गा ने सोशल मीडिया पर एक कार का फोटो शेयर किया। इस कार के पीछे एक अनोखा कैप्शन लिखवाया था। कार पर लिखा था कि यह कार पुतिन के तेल से मोदी की सड़क पर चलती है। बग्गा ने इस फोटो के साथ कैप्शन में अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए लिखा- ट्रंप मेल्टडाउन। बीजेपी नेता के इस अनोखे अंदाज में अमेरिकी टैरिफ के विरोध ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। कई लोगों ने बग्गा के पोस्ट की तारीफ की तो कुछ लोगों ने इस पर नेगेटिव कमेंट भी किए।
बीजेपी के टिकट पर लड़ चुके हैं चुनाव
तेजिंदर बग्गा दिल्ली के तिलक नगर के रहने वाले हैं। तेजिंदर ने अपनी राजनीति की शुरुआत बीजेपी की यूथ विंग से की थी। 2017 में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता बनाए गए। उन्होंने 2020 में दिल्ली की हरि नगर सीट पर बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा। हालांकि, इस चुनाव में बग्गा को हार का सामना करना पड़ा। साल 2021 में बीजेपी ने उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय सचिव बनाया। बग्गा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। बग्गा के इंस्टाग्राम पर 1 लाख 66 हजार फॉलोअर्स हैं। वहीं, फेसबुक पर बग्गा के 1 लाख 48 हजार फॉलोअर्स हैं।