कई जगह प्रतिबंध रहेगा और डायवर्ट
दिल्ली में नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर ट्रैफिक के आवाजाही पर कई जगह प्रतिबंध रहेगा और डायवर्ट भी रहेगा। शपथ समारोह कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक गुरुवार को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कई वीवीआईपी/वीआईपी शामिल होंगे। बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की भी उम्मीद है। ऐसे में इस आयोजन के दौरान कुछ रास्तों पर गाड़ियों का मार्ग डायवर्ट किया गया है।
इन रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट
सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, राजघाट, दिल्ली गेट, आईटीओ, अजमेरी गेट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर, भभूति मार्ग – डीडीयू मार्ग रेड लाइट और झंडेवालान के आसपास से ट्रैफिक मार्ग को डायवर्ट किया गया है। गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बीएस जेड मार्ग (आईटीओ से दिल्ली गेट), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), अरुणा आसफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट के गोल चक्कर से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट और अजमेरी गेट से कमला मार्केट के गोल चक्कर और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक के आवाजाही पर पाबंदियां लागू की जा सकती हैं।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह
लोगों को भीड़भाड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है। वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग क्षेत्रों में ही पार्क करने को कहा गया है। ट्रैफिक बेहतर और सुचारू रूप से चलाने के लिए गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा करने से बचने को कहा गया है। इसके अलावा अगर कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके साथ ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए पहाड़गंज की तरफ वाली सड़क का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई और अजमेरी गेट की तरफ जाने से बचने को कहा गया है।
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
दिल्ली में रात से ही छिटपुट बारिश जारी है। मौसम विभाग ने आज बारिश और बादल छाये रहने का अनुमान जताया है। चूंकि शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होना है, ऐसे में अगर बारिश होती है तो इसमें खलल पड़ सकती है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार सुबह से दोपहर के समय बूंदाबांदी या हल्की बारिश के आसार हैं। ऐसे में दोपहर में मौसम ठीक हो सकता है।
25 हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात
सुरक्षा के मद्देनजर सेंट्रल दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली में करीब 25 हजार अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है। वहीं अर्ध सैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनियां कड़ी निगरानी रखेंगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था गई है। सुरक्षा के मद्देनजर रामलीला मैदान और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों के साथ 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। पुलिस टीम ने 2 00 से अधिक बिंदुओं की पहचान की है, जहां भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह टाइमलाइन
- 11:00 बजे – अतिथियों का आगमन शुरू होगा।
- 12:10 बजे : नामित मुख्यमंत्री और मंत्रियों का आगमन, मुख्य सचिव और सामान्य प्रशासन विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रिसीव करेंगे।
- 12:20 बजे : केंद्रीय गृह मंत्री, राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों का आगमन।
- 12:25 बजे : प्रधानमंत्री का आगमन। केंद्रीय गृह मंत्री और दिल्ली के एलजी रिसीव करेंगे।
- 12:29 बजे : प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचेंगे।
- 12:30 बजे : पुलिस बैंड राष्ट्रगान की धुन बजाएगा।
- 12:31 बजे : एलजी के सचिव उनसे शपथ ग्रहण समारोह शुरू करने की इजाजत लेकर समारोह की औपचारिक शुरुआत करेंगे। उनके अनुरोध के बाद चीफ सेक्रेट्री केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मुख्यमंत्री और मंत्रियों की नियुक्ति के संबंध में जारी की गई अधिसूचना को पढ़ेंगे और एलजी से शपथ दिलाने का अनुरोध करेंगे।
- 12:35 बजे : एलजी दिल्ली के नए सीएम को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
- 12:45 बजे : एलजी सभी मंत्रियों को बारी-बारी से पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
- 12:58 बजे : एलजी के सचिव उनसे शपथ ग्रहण समारोह को संपन्न करने के लिए अनुमति मांगेंगे।
- 12:59 : राष्ट्रगान के साथ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा।
- 01:00 : प्रधानमंत्री और अन्य सभी अतिथि समारोह स्थल से रवाना होंगे।
होर्डिंग्स लगाकर जनता को किया इनवाइट
दिल्ली में आज मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने के साथ ही नई सरकार का गठन हो जाएगा। बीजेपी इस कोशिश में लगी है कि शपथ ग्रहण समारोह न केवल भव्य हो, बल्कि उसमें दिल्ली की जनता की अधिक से अधिक सहभागिता भी हो। इसके लिए समाज के हर तबके के लोगों को रामलीला मैदान में आमंत्रित किया गया है। रामलीला मैदान के आस-पास ही नहीं, बल्कि दिल्ली की बॉर्डर्स से लेकर सेंट्रल दिल्ली तक करीब 10-15 किमी के दायरे में शपथ ग्रहण समारोह के बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए हैं। सड़क पर स्ट्रीट लाइट्स के खंभों के अलावा फ्लाईओवर, अंडरपास, फुट ओवरब्रिज और सब-वे पर भी होर्डिंग्स और बैनर लगवाए गए हैं। इसके अलावा दिल्ली के सभी बड़े बाजारों, मेट्रो स्टेशनों, धार्मिक स्थलों, मॉल्स आदि के आस-पास भी बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैनर लगाए गए हैं, जिन पर विकसित दिल्ली शपथ समारोह लिखा है।