राजधानी दिल्ली के दिलशाद कालोनी के श्री दुर्गा मंदिर में श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर मंगलवार द्वादशी को संगीतमय सुंदरकांड के पाठ होंगे।
प्रमोद मेहता, अध्यक्ष, श्री दुर्गा मंदिर ट्रस्ट पंजीकृत, जी ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी में सभी राम भक्तों से समारोह में सम्मिलित होने का आवाहन किया।
राम भक्त राकेश शर्मा ने बताया कि आरती प्रसाद वितरण रात्रि 8 बजे से होगा।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। दिल्ली सहित देश के सभी बड़े मंदिरों में कार्यक्रम होंगे एवं भक्तों में इसके प्रति काफी उत्साह है।
बता दे कि 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कई जानी-मानी हस्तियां इस समारोह में शामिल हुई थीं।