Delhi Metro News: दिल्ली का एरोसिटी मेट्रो स्टेशन जल्द ही एक बड़ा इंटरचेंज हब बनने वाला है। यह स्टेशन एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर है और यहां से एनसीआरटीसी के प्रस्तावित अलवर कॉरिडोर से जुड़ने की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने कहा कि हाल ही में इस कॉरिडोर को एरोसिटी से लेकर टर्मिनल एक इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) स्टेशन तक 2.263 किलोमीटर की दूरी तक बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है। डीएमआरसी ने कहा कि भविष्य में इस स्टेशन को तिहरे इंटरचेंज में परिवर्तित करने की सुविधा भी होगी, क्योंकि नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) के प्रस्तावित अलवर कॉरिडोर के लिए दिल्ली एरोसिटी में इंटरचेंज सुविधाएं होंगी।
एजेंसी के अनुसार, नए दिल्ली एरोसिटी मेट्रो स्टेशन में एक तरफ प्लेटफॉर्म-टू-प्लेटफॉर्म संपर्कता और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन और गोल्डन लाइन के बीच कॉनकॉर्ड-टू-कॉनकॉर्ड पेड एरिया कनेक्टिविटी होगी। प्लेटफॉर्म जमीन से लगभग 22 मीटर की गहराई पर बनाया जाएगा। निगम के अनुसार, गोल्डन लाइन के लिए नया स्टेशन इंटरचेंज आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सामान्य इंटरचेंज स्टेशन की लंबाई 260 मीटर की तुलना में बड़ा होगा और इसकी लंबाई लगभग 290 मीटर होगी।
