Sign In

Delhi News Daily

  • Home
  • Fashion
  • Business
  • World News
  • Technology
  • Sports
  • Politics
  • Lifestyle
  • Entertainment
Reading: दिल्ली का वॉन्टेड उत्तराखंड में झाड़ रहा शान, गैंगस्टर्स भाऊ से कनेक्शन का भी रहा है शक – Delhi News Daily
Share

Delhi News Daily

Font ResizerAa
Search
Have an existing account? Sign In
Follow US
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
Delhi News Daily > Blog > Entertainment > दिल्ली का वॉन्टेड उत्तराखंड में झाड़ रहा शान, गैंगस्टर्स भाऊ से कनेक्शन का भी रहा है शक – Delhi News Daily
Entertainment

दिल्ली का वॉन्टेड उत्तराखंड में झाड़ रहा शान, गैंगस्टर्स भाऊ से कनेक्शन का भी रहा है शक – Delhi News Daily

delhinewsdaily
Last updated: July 19, 2025 9:02 am
delhinewsdaily
Share
SHARE


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात पुलिस सूत्र ने बताया, पुलिस को शक है कि ढाका का कनेक्शन विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर्स हिमाशु उर्फ भाऊ और कपिल सांगवान उर्फ नंदू से भी रहा है।

Delhi crime gangster Bhau
गैंगस्टर भाऊ, दिल्ली पुलिस आरोपी की कर रही तलाश
नई दिल्लीः दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के बीच पोस्ट को लेकर शुरू हुआ विवाद तिलक नगर में हुई झड़प तक जा पहुंचा। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले में केस भी दर्ज किया मगर खास बात यह है कि इस केस में वॉन्टेड प्रदीप ढाका अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं सोशल मीडिया पर उत्तराखंड में प्रोटोकोल के स्टेटस अपलोड कर रहा है। यही नहीं जिस दीपक शर्मा की पिटाई का विडियो उसने के साथ हुई बातचीत के वीडियो को भी अपने अकाउंट पर अपलोड कर दिया है। इससे साफ है कि वह अपने फॉलोअर्स को यह दिखाना चाहता है कि उसे कानून या पुलिस का कोई डर नहीं है। यह इतना कुछ करने के बाद भी आराम से वही जिंदगी जी रहा है।

आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे
फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आला अधिकारी का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक सड़क पर बीचों-बीच लेटा था और कुछ लोग उसे बेरहमी से पीट रहे थे। पीटने और पिटने वाला ‘सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर’ थे। पूरा विवाद शर्मा के एक पोस्ट को लेकर हुआ जो उसने ढाका के खिलाफ की थी। कथित तौर पर यह हमला एक ऑनलाइन पोस्ट को लेकर हुआ था।

पुलिस ने दर्ज किया केस
बता दें कि दोनों ही तिलक नगर में एक आम सभा में शामिल होने आए थे। वीडियो में ढाका, जो सोने का एक बढ़ा सा हार और कंगन पहने हुए है, वह शर्मा को लात मारते और उनकी टांग मरोड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। पीड़ित और हमलावर के आसपास कुछ लोग खड़े थे जो इस दृश्य को अपने फोन के कैमरे में कैद कर रहे थे, लेकिन उनमें से कोई भी लड़ाई रोकने के लिए कुछ करते नहीं दिखाई दिया। इसके बाद खून से सने शर्मा ने दावा किया मैं यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आया था, उन्होंने मुझे बाहर बुलाया और मेरी पिटाई की। उन्होंने अपने पेन पर मारपीट का विडियो भी शेयर किया, जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई और मामले में केस दर्ज हुआ।

गैंगस्टर्स से कनेक्शन का भी रहा है शक
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात पुलिस सूत्र ने बताया, पुलिस को शक है कि ढाका का कनेक्शन विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर्स हिमांशु उर्फ भाऊ और कपिल सांगवान उर्फ नंदू से भी रहा है। शक यह है कि ये गैंगस्टर्स जिन लोगों को रंगदारी के लिए कॉल करते है, ढाका ही उन्हें उन लोगों के कॉन्टेक्ट नबर देता था। यहीं नहीं ढाका पर पिछले साल पुलिस हमला करने समेत संबंधित धाराओं में भी केस दर्ज हुआ था।

लगातार स्टेटस अपडेट कर रहा है ढाका
पुलिस सूत्र ने बताया, आरोपी ढाका वारदात के बाद कांवड़ लेने चला गया है। इसके बाद वह वहां से लगातार अपने स्टेटस अपडेट कर रहा है। एक स्टेटस में तो वह पुलिस के घेरे में कांवड़ उताकर चलता हुआ भी दिख रहा है, जिस पर उसने लिखा है ढाका प्रोटोकोल। यही नहीं उसने शर्मा की मीडिया से हुई बातचीत की विडियो भी अपने अकाउंट पर अपलोड की है।

कुणाल कश्यप

लेखक के बारे मेंकुणाल कश्यपकुणाल कश्यप पत्रकार हैं और इस फील्ड में इन्हें 8 साल का अनुभव है। अभी सांध्य टाइम्स और नवभारत टाइम्स के लिए खबरें लिखते हैं। दिल्ली में क्राइम, डिस्ट्रिक कोर्ट, कंज्यूमर कोर्ट, DDA वगैरह बीट कवर करते हैं। पाठकों तक तथ्यों के साथ सही जानकारी जल्द से जल्द पहुंचाने की कोशिश में रहते हैं।… और पढ़ें