डाबरी महावीर इलाके में गिरी बिल्डिंग
बिल्डिंग गिरने की घटना दिल्ली के डाबरी महावीर एन्क्लेव इलाके में हुई है। बताया जा रहा कि बिल्डिंग बहुत पुरानी थी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिस युवक की जान गई उसकी उम्र अभी महज 23 वर्ष थी। फिलहाल बिल्डिंग कैसे गिरी इसकी वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और पड़ताल में जुटी है।
पुलिस-दमकल की टीम मौके पर
उधर दमकल विभाग की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। पुरानी बिल्डिंग गिरने के बाद मलबा हटाने का काम जारी है। अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या मलबे में और भी लोग फंसे हैं या नहीं। जांच पड़ताल की जा रही है।