दिल्ली के डाबड़ी इलाके में चाणक्य प्लेस स्थित एक घर में दो नाइजीरियाई नागरिकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान जोसेफ और छिबितर्न के रूप में हुई है, जो बुराड़ी के रहने वाले थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वे एक दिन पहले बुराड़ी से चाणक्य प्लेस पहुंचे थे।

वहीं, दिल्ली पुलिस को आशंका है कि दोनों की मौत नशे की ओवरडोज से या फिर फूड पॉइजनिंग की वजह से हुई है, हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही आधिकारिक जानकारी दी जाएगी और सही कारण का पता चल पाएगा ।
अपने परिचित से मिलने आए थे दोनों
जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह को रविवार शाम पुलिस को चाणक्य प्लेस स्थित ए-2/9, प्रथम तल पर कपड़े के गोदाम के पीछे एक इमारत में दो नाइजीरियाई नागरिकों के शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस के मुताबिक एक दिन पहले ही वह अपने एक परिचित हैनरी के पास आए थे जिसने मकान को किराये पर लिया था।
दिल्ली में शराब की दुकान में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं एक अन्य घटना में दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके के दो हिस्ट्रीशीटर को केंद्रीय दिल्ली में पटेल नगर स्थित एक शराब की दुकान में सेंधमारी कर करीब 6.5 लाख रुपये चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान रवि उर्फ गांजा (28) और अरुण उर्फ छोभा (23) के रूप में हुई है। दोनों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि चोरी की यह घटना 30 और 31 जुलाई की दरमियानी रात को हुई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘दुकान के प्रबंधक ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पटेल नगर थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के लिए एक टीम गठित की गई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई जिसमें दो नकाबपोश संदिग्ध नजर आए।’
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी निगरानी के आधार पर एक आरोपी रवि की पहचान की गई और बाद में उसे अरुण के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से चोरी की गई कुल राशि में से 4.81 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि इनकी गिरफ्तारी से चोरी और सेंधमारी के चार मामलों का खुलासा हुआ हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ पटेल नगर थाने में पहले से तीन ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज हैं।