दिल्ली के शाहीन बाग में एक घर में आग लगने से 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। आग की चपेट में आने से कार, स्कूटी और बाइक समेत 7 गाड़ियों के जलने की खबर है।

दम घुटने से हुई बुजुर्ग महिला की मौत
बताया जा रहा है कि शाहीन बाग के अबुल फजल एन्क्लेव-II में आग लगने के बाद मकान संख्या E-50 में रहने वाली बुजुर्ग महिला की मौत दम घुटने से हुई। बुजुर्ग महिला की पहचान 72 वर्षीय फजीला किश्वर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला को पहले से ही सांस की बीमारी थी। इससे घटना के दौरान उसकी हालत और बिगड़ गई होगी। पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने फजीला किश्वर को मृत घोषित कर दिया गया। इससे पहले घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि आग एक रिहायशी इमारत में लगी थी। दिल्ली फायर सर्विस की चार फायर टेंडर और चार एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया। कई लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद उन लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
आग से गाड़ियों को भी नुकसान
आग से इलाके में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान हुआ। इसमें दो कारें, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी शामिल हैं। बाद में आग पर काबू पा लिया गया। प्रभावित इलाके को सील कर दिया गया और किसी भी और दुर्घटना को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए। पुलिस ने बताया कि कानून के मुताबिक आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।
