Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए आदिल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर संवेदनशील सूचनाएं लीक करने और विदेशी परमाणु एजेंसियों से संपर्क रखने का आरोप है। वह नकली पासपोर्ट बनाने के रैकेट से भी जुड़ा था।

विदेशी एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को राजधानी के सीलमपुर इलाके से संदिग्ध जासूस को हिरासत में लिया था। आरोपी आदिल झारखंड के टाटानगर का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, आदिल हुसैनी पर विदेशी एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने और फर्जी दस्तावेजों के जरिए कई भारतीय पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कि वह अपने भाई अख्तर हुसैनी के साथ मिलकर विदेशी देशों को गोपनीय सूचनाएं भेजने में शामिल था।
कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड को दी मंजूरी
पुलिस ने आरोपी के पास से एक असली पासपोर्ट और दो फर्जी पासपोर्ट की कॉपियां बरामद की हैं। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। अदालत ने उसे 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। सुरक्षा एजेंसियां अब आरोपी के संपर्क सूत्रों और नेटवर्क की जांच कर रही हैं।
कुछ दिनों पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस आतंकियों से जुड़े एक संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आईएसईएस आतंकी अदनान खान से यूपी एटीएस पूछताछ कर रही है।
