लाल किले के पास कार ब्लास्ट और आईजीआई एयरपोर्ट पर बम की धमकी के बाद एयरपोर्ट पुलिस और CISF ने मिलकर सुरक्षा कड़ी कर दी है। यात्रियों को समय से पहले पहुंचने की सलाह दी गई है और संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए डॉग स्क्वॉड व विशेष कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों को एडवाइजरी जारी करके कहा गया है कि 3 घंटा पहले पहुंचने की कोशिश करें। इसके अलावा मेट्रो यात्रियों को 20 मिनट पहले और रेल यात्रियों को 1 घंटा पहले स्टेशन पहुंचने के लिए कहा गया है। जिससे कि सुरक्षा जांच में लगने वाले समय से यात्रियों को असुविधा न हो और वे सुरक्षा जांच से गुजरकर अपने अपने गंतव्य स्थान तक समय से पहुंच सकें।
बढ़ाई गई पेट्रोलिंग
आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग और पट्रोलिंग बढ़ाई गई है। दिल्ली पुलिस की सभी इकाइयां और CISF की टीम सामंजस्य के साथ सुरक्षा को लेकर काम कर रही है। गाड़ियों की सिक्योरिटी जांच सख्ती से की जा रही है। इनवर्टेड मिरर कैमरा का इस्तेमाल भी गाड़ियों की चेकिंग के लिए विशेष तौर पर किया जा रहा है।
एयरपोर्ट से रोजाना होता है 1500 विमानों का संचालन
आईजी आई एयरपोर्ट से रोजाना 1500 से ज्यादा विमानों का संचालन होता है। लाखों लोग यहां से दूसरे शहरों के लिए सफर करते हैं। वर्ल्ड के टॉप 10 एयरपोर्ट में शामिल IGI एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां कोई कोताही बरतना नहीं चाहती है।
