दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह चार दिवसीय सत्र 5 से 8 जनवरी तक चलेगा। सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस की उम्मीद है। पानी और प्रदूषण जैसे मुद्दे सदन में उठाए जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के आवास और मोहल्ला क्लिनिक पर भी चर्चा हो सकती है।

वहीं विपक्ष दिल्ली की समस्या खासकर पानी और प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली सरकार पर हमलावर हो सकता है। आठवीं विधानसभा के चौथे सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के अभिभाषण से होगी।
आज होगा एलजी का अभिभाषण
विधानसभा सचिवालय ने सत्र के संचालन के लिए सभी प्रशासनिक और लॉजिस्टिक तैयारियां पूरी कर ली है। विधानसभा की तरफ से जारी लिस्ट में सोमवार को केवल एलजी का अभिभाषण होना है। मंगलवार से सत्र सुचारू रूप से चलेगा, जहां पर अलग अलग दिन की कार्यसूची तैयार की गई है।
AAP विधायक दल के चीफ व्हिप संजीव झा ने कहा कि AAP के लिए शीतकालीन सत्र में प्रदूषण प्रमुख मुद्दा रहेगा। हम बीजेपी सरकार से सदन में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करेंगे।
गरिमा के साथ काम के निर्देश
विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को सदन की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को सदन की गरिमा बनाए रखते हुए संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।
इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि हमारा मकसद है कि दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र का अच्छे तरीके से संचालन हो। सत्र के दौरान चर्चा हो, सबकी भागीदारी हो और पारदर्शिता भी बनी रहे। सत्र से पहले की गई इस समीक्षा के दौरान विधायी, प्रशासनिक और तकनीकी तैयारियों सहित समग्र व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया गया।
