आम आदमी पार्टी की छात्र विंग ASAP दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव लड़ने के इच्छुक छात्रों की मदद करेगी। AAP के सौरभ भारद्वाज ने घोषणा की कि योग्य लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर छात्र 15 से 25 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

पैसे के अभाव में नहीं लड़ पाते चुनाव
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सामान्य घरों से आने वाले जो स्टूडेंट योग्यता के बावजूद पैसे के अभाव में डूसू का चुनाव नहीं लड़ पाते हैं, उनको असोसिएशन चुनाव लड़वाएगा। आप नेता ने कहा कि ASAP का इस मदद के जरिए प्रजातंत्र को जड़ से मजबूत करना है, ताकि स्टूडेंट साफ-सुथरी राजनीति को चुनें। सौरभ ने कहा कि 17-18 साल की उम्र में बच्चे कॉलेज में आते हैं और छात्र राजनीति से उनका दृष्टिकोण बनना शुरू होता है कि राजनीति और लोकतंत्र क्या है।
इतने छात्रों का लाना होगा समर्थन
डीयू विश्व के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है। डीयू में होने वाली छात्र संघ की राजनीति पूरे देश का राजनीतिक दृष्टिकोण भी तय करती है। उन्होंने बताया कि कॉलेज चुनाव के इच्छुक उम्मीदवार को अपने कॉलेज के 10 स्टूडेंट्स का, जबकि डूसू चुनाव के लिए पांच अलग-अलग कॉलेजों के 50 स्टूडेंट्स का समर्थन प्रस्ताव लाना होगा।
क्षमता और योग्यता को परखने का प्रयास
प्रस्ताव में समर्थक स्टूडेंट लिखेंगे कि वे उसे चुनाव लड़ते देखना चाहते हैं। साथ ही, एक मिनट का प्रभावशाली विडियो बनाना और 200 से 500 शब्दों में यह बताना होगा कि वह क्यों और कैसे चुनाव जीत सकते हैं। बुराड़ी के विधायक संजीव झा ने कहा कि यह पहल छात्रों की प्रतिभा को पैसों या गाड़ियों से नहीं, बल्कि उनकी योग्यता और बोलने की क्षमता से परखने का प्रयास है।