दिल्ली कैंट में राजपूताना राइफल्स के जवानों को अब गंदे नाले से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। रिंग रोड पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का शिलान्यास सीएम रेखा गुप्ता ने किया।

एफओबी के शिलान्यास के दौरान सीएम ने कहा पहले कांग्रेस और उसके बाद आम आदमी पार्टी दशकों तक दिल्ली की सत्ता में रहीं, लेकिन किसी ने सेना के जवानों की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। सेना के अपने बैरकों से घर जाने के लिए अंडरपास में गंदे नाले के पानी से होकर निकलने को मजबूर थे। बीजेपी सरकार को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, तुरंत एफओबी निर्माण का प्लान बनाया गया। शनिवार को इसका शिलान्यास भी किया जा रहा है।
4-5 करोड़ रुपये भी नहीं खर्च कर सके
नए फुट ओवरब्रिज के निर्माण से जवान सुरक्षित रोड क्रॉस कर सकेंगे। इसके अलावा उनकी ट्रेनिंग और आवागमन में जो परेशानियां थी, वह भी दूर हो जाएंगी। 180 दिनों के रेकॉर्ड टाइम में इस एफओबी का निर्माण किया जाएगा। वहीं मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि दिल्ली कैंट बोर्ड एरिया में तैनात सेना के जवान करीब तीन दशक से यहां एफओबी निर्माण की मांग कर रहे थे। आम आदमी पार्टी ने तो सैकड़ों करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च कर दिया, लेकिन जवानों के लिए वह 4-5 करोड़ रुपये भी नहीं खर्च कर सके। वहीं दिल्ली सरकार में एफओबी बनाने के लिए तुरंत फंड की मंजूरी दी गई और टेंडर जारी हो ‘चुका है। अगले साल मार्च तक एफओबी बन कर तैयार हो जाएगा।
 
			
 
                                 
                              
		 
		 
		