देश की राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह गोलीबारी का मामला सामने आया है। दिल्ली के जाफराबाद इलाके में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली: दिल्ली में सुबह-सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है। हमलावरों ने गोली मारकर दो भाइयों की जान ले ली है। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं, दूसरे की मौत अस्पताल ले जाने के बाद हुई है। पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतनी बड़ी वारदात को किस रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें भी घोषित कर दी हैं।
अस्पताल ले गए घरवाले, मौत
पुलिस ने बताया कि मंगलवार (16 दिसंबर) की सुबह करीब 1:40 बजे जाफराबाद इलाके में फायरिंग की घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर एक शख्स मृत मिला, जिसकी पहचान फजील (31) के रूप में हुई। वह जाफराबाद की गली नंबर 30/8 का रहने वाला था। वहीं, फजील के भाई नदीम (33) को परिवार वाले JPC अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
हमलावरों की तलाश हुई शुरू
इस मामले में जाफराबाद पुलिस ने BNS और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जांच शुरू कर दी गई है। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
लेखक के बारे मेंअक्षय श्रीवास्तवअक्षय श्रीवास्तव, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। उन्हें 12 साल से ज्यादा की पत्रकारिता का अनुभव है। मार्च 2025 से वह NBT डिजिटल के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं। एनबीटी न्यूज टीम में वह देश की खबरों पर नजर रखते हैं। वह राजनीति, अपराध, भारत की विदेश नीति और दिल्ली-एनसीआर से संबंधित मुद्दों को कवर करते हैं। वह ग्राउंड रिपोर्ट और एक्सक्लूसिव स्टोरीज की विशेषज्ञता रखते हैं। एनबीटी में स्पेशल न्यूज पैकेज ‘मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ’ की भी जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। उन्होंने तीन लोकसभा चुनावों (2014, 2019 और 2024)को कवर किया है । 2023 में दिल्ली की सड़कों पर कान का मैल निकालने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले कनमैलियों की धोखेबाजी को वो उजागर कर चुके हैं। भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विषय पर बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।… और पढ़ें