दिल्ली पुलिस में एक बार फिर से इंस्पेक्टर रैंक के कर्मचारियों का ट्रांसफर हुआ है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय की तरफ से लिस्ट जारी की गई है।
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस मुख्यालय की तरफ से मंगलवार 13 जनवरी को इंस्पेक्टर लेवल के 31 कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया। दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक, लाइसेंसिंग, फर्स्ट ब्रांच डीएपी में इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया। जिन इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है उनमें कालिंदी कुंज, पांडव नगर, नजफगढ़, सीलमपुर, महरौली, सोनिया विहार, आईजी एयरपोर्ट के SHO शामिल हैं।
इनके अलावा, क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर पंकज सिंह, रितेश कुमार, अखिलेश वाजपेयी का ट्रांसफर किया गया है। ट्रैफिक से इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार और संजीव कुमार, 6th बटालियन डीएपी से महेंद्र प्रताप, डीपीए से ओम प्रकाश ठाकुर का ट्रांसफर हुआ है। लिस्ट में एसएचओ कंझावला, एसएचओ कोतवाली, एसएचओ जामिया नगर का भी ट्रांसफर किया गया है। एसएचओ वजीराबाद, नबी करीम और बवाना, करावल नगर भी ट्रांसफर लिस्ट में शामिल हैं।
लेखक के बारे मेंअनिल कुमारअनिल कुमार नवभारत टाइम्स डिजिटल में होम पेज टीम का हिस्सा हैं। अखबार के साथ ही डिजिटल मीडिया में करीब 16 साल का अनुभव है। जनवरी, 2021 से नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से जुड़े हैं। होम पेज पर भारत और दिल्ली सेक्शन के लिए पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स से जुड़ी खबरें और विश्लेषण लिखते हैं। हरियाणा में दैनिक भास्कर और चंडीगढ़ में दैनिक जागरण के लिए स्पोर्ट्स और एजुकेशन रिपोर्टिंग कर चुके हैं। राजस्थान पत्रिका, जयपुर और अमर उजाला, नोएडा में सेंट्रल डेस्क पर काम किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन और पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है।… और पढ़ें