Max Hospital bomb threat: दिल्ली में मैक्स के तीन अस्पतालों को शनिवार शाम बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया। बहरहाल स्थिति नियंत्रण में है।

अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी
मैक्स हॉस्पिटल के सेंटर ऑफिस को मिले ईमेल में स्पष्ट धमकी दी गई थी कि अस्पताल को बम से उड़ा दिया जाएगा। खबर फैलते ही शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में मरीजों और स्टाफ में दहशत फैल गई। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल अलर्ट जारी किया और परिसर को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। दिल्ली फायर सर्विस को सबसे पहले द्वारका मैक्स हॉस्पिटल को धमकी की सूचना शाम 4.47 बजे मिली, उसके बाद शालीमार बाग और साकेत इकाइयों में भी अलर्ट बजा। पुलिस ने पूरे परिसर की छानबीन शुरू कर दी।
स्कूलों और हाई कोर्ट को उड़ाने की भी धमकी मिली
इससे पहले दिल्ली में कई स्कूलों, कॉलेजों और हाईकोर्ट को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जो ज्यादातर होक्स साबित हुईं। पुलिस का मानना है कि यह भी कोई सनसनी फैलाने का प्रयास हो सकता है, लेकिन किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा।
साइबर सेल सक्रिय
पुलिस ने बताया कि धमकी भरे ईमेल के आईपी एड्रेस और स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल सक्रिय है। जांच में जुटी टीमें ईमेल के ट्रेल का फॉरेंसिक विश्लेषण कर रही हैं। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया और ओपीडी सेवाओं को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने सभी अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में 20 से अधिक बम धमकी के मामले दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश फर्जी पाए गए।
