Sign In

Delhi News Daily

  • Home
  • Fashion
  • Business
  • World News
  • Technology
  • Sports
  • Politics
  • Lifestyle
  • Entertainment
Reading: दिल्ली सरकार ने किया ग्राम विकास बोर्ड का पुनर्गठन, बीजेपी विधायक राज कुमार बने अध्यक्ष – Delhi News Daily
Share

Delhi News Daily

Font ResizerAa
Search
Have an existing account? Sign In
Follow US
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
Delhi News Daily > Blog > Entertainment > दिल्ली सरकार ने किया ग्राम विकास बोर्ड का पुनर्गठन, बीजेपी विधायक राज कुमार बने अध्यक्ष – Delhi News Daily
Entertainment

दिल्ली सरकार ने किया ग्राम विकास बोर्ड का पुनर्गठन, बीजेपी विधायक राज कुमार बने अध्यक्ष – Delhi News Daily

delhinewsdaily
Last updated: August 21, 2025 11:47 pm
delhinewsdaily
Share
SHARE


दिल्ली सरकार ने ग्राम विकास बोर्ड का पुनर्गठन किया है, जिसमें बीजेपी विधायक राज कुमार चौहान को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एक अगस्त को मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी के ग्रामीण और शहरी गांवों में बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों पर सरकार को सलाह देना है।

bjp mla rajkumar chauhan
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अपने ग्राम विकास बोर्ड का पुनर्गठन किया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक राज कुमार चौहान को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड के पुनर्गठन का निर्णय एक अगस्त को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। बता दें कि दिल्ली ग्रामीण विकास बोर्ड 200 से अधिक गांवों की स्थिति में सुधार करेगा। गांव के लोगों तक बिजली, पानी, सड़क जैसी मूल सुविधाओं को पहुंचाया जाएगा। इससे गांवों का विकास तेजी से होगा।

सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक दस्तावेज में कहा गया है कि सरकार बोर्ड में सदस्यों को नामित करेगी, जो राष्ट्रीय राजधानी के ग्रामीण और शहरी दोनों गांवों में बुनियादी अवसंरचना के विकास कार्यों से संबंधित मुद्दों पर उसे सलाह देंगे। मंगोलपुरी निर्वाचन क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे चौहान ने दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए नवगठित बोर्ड की बैठक बुलाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

चौहान ने कहा, ‘बोर्ड को दिल्ली के 363 गांवों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 2025-26 में 998 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था। मैं काम शुरू करना चाहता हूं क्योंकि वित्तीय वर्ष का लगभग आधा हिस्सा पहले ही समाप्त हो चुका है।’ यहां एक आंतरिक पत्राचार में बुधवार को सामान्य प्रशासनिक विभाग ने संकेत दिया कि बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त चौहान को सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री के रूप में भी नामित किया गया है।

अशोक उपाध्याय

लेखक के बारे मेंअशोक उपाध्यायअशोक उपाध्याय, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर ड‍िज‍िटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। पत्रकारिता में 10 साल का अनुभव। साल 2014 में नवभारत टाइम्स हिंदी अखबार से पत्रकारिता के सफर की शुरुआत की थी। पॉलिटिक्स, खेल, क्राइम बीट पर रिपोर्टिंग में महारत। अमर उजाला देहरादून में भी सेंट्रल डेस्क पर काम किया है। साथ ही कई चुनावों में ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। पिछले पांच साल से NBT डिजिटल में न्यूज डेस्क पर काम कर रहे हैं। गूगल ट्रेंड्स को पकड़ने और एआई टूल्स के इस्तेमाल की अच्छी समझ है। JIMMC नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।… और पढ़ें