दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक दरगाह की छत गिरने से करीब 6 लोग मलबे की चपेट में आ गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है।
निजामुद्दीन में दरगाह की छत गिरने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते फायरकर्मी
नई दिल्ली: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं के मकबरे के पास एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक दरगाह की छत गिरने से करीब 6 लोग मलबे की चपेट में आ गए हैं। अब तक 11 लोगों को मलबे से रेस्क्यू किया जा चुका है। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह दरगार निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं की कब्र के पीछे स्थित है। शाम के समय अचानक यहां छत की दावीर ढह गई, जिसकी चपेट में करीब आधा दर्जन लोगों के आने के बाद चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। थोड़ी ही देर में फायरकर्मी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अग्निशमन दल के कर्मचारियों की टीम फिलहाल तेजी से मलबा हटा रही है ताकि जल्द से जल्द लोगों को मलबे से निकाला जा सके।
11 लोगों को किया जा चुका है रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की एक टीम भी यहां पहुंच गई और एनडीआरएफ के जवान तलाशी अभियान चला रहे हैं। पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद हैं। घटनास्थल से अब तक 11 लोगों को बचाया जा चुका है। लोगों की जान बचाने के लिए तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
लेखक के बारे मेंअक्षय श्रीवास्तवअक्षय श्रीवास्तव, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में प्रिंसिपल डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। उन्हें 12 साल से ज्यादा की पत्रकारिता का अनुभव है। मार्च 2025 से वह NBT डिजिटल के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं। एनबीटी न्यूज टीम में वह देश की खबरों पर नजर रखते हैं। वह राजनीति, अपराध, भारत की विदेश नीति और दिल्ली-एनसीआर से संबंधित मुद्दों को कवर करते हैं। वह ग्राउंड रिपोर्ट और एक्सक्लूसिव स्टोरीज की विशेषज्ञता रखते हैं। एनबीटी में स्पेशल न्यूज पैकेज ‘मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ’ की भी जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। उन्होंने तीन लोकसभा चुनावों (2014, 2019 और 2024)को कवर किया है । 2023 में दिल्ली की सड़कों पर कान का मैल निकालने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले कनमैलियों की धोखेबाजी को वो उजागर कर चुके हैं। भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विषय पर बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है।… और पढ़ें