वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने आज तत्काल प्रभाव से ग्रैप-4 यानी ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी की पाबंदियों को हटाने का आदेश दिया है। दिल्ली की हवा में हुए सुधार को देखते हुए आयोग की सब-कमेटी ने यह अहम फैसला लिया है ।

आयोग ने मंगलवार को बताया कि हवा की गति बढ़ने और मौसम की अनुकूल परिस्थितियों के कारण दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट दर्ज की गई है। आज यानी 20 जनवरी 2026 को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 378 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में एक्यूआई इसी दायरे में रहने की संभावना है, जिससे ‘गंभीर प्लस’ (Severe+ >450 AQI) वाली स्थिति से राहत मिली है । इसी आधार पर 17 जनवरी 2026 को लागू किए गए ग्रैप-4 के आदेश को वापस ले लिया गया है।
ये पाबंदियां अभी भी रहेंगी जारी
हालांकि, ग्रैप-4 हटाने के साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। संशोधित ग्रैप शेड्यूल के तहत स्टेज-1, 2 और 3 की पाबंदियां पहले की तरह ही लागू रहेंगी। सभी एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वे इन चरणों के उपायों को और सख्ती से लागू करें और कड़ी निगरानी रखें ताकि एक्यूआई का स्तर दोबारा ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में न फिसले। इसके अलावा, आयोग ने नागरिकों से भी अपील की है कि सर्दियों के मौसम को देखते हुए वे ग्रैप-1, 2 और 3 के तहत सिटिजन चार्टर का सख्ती से पालन करें।
