वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने जुलाई महीने में स्ट्रीट क्राइम और संगठित अपराध के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। पुलिस ने 650 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जिनमें लुटेरे, झपटमार, सेंधमार और ऑटो लिफ्टर शामिल हैं। इनके पास से भारी मात्रा में कैश, मोबाइल, ज्वेलरी, अवैध शराब, हथियार और वाहन बरामद किए गए।

इन मामलों के तहत किए गए गिरफ्तार
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से काफी मात्रा में कैश, मोबाइल, जूलरी, वारदात में इस्तेमाल स्कूटर और बाइक भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने लूट, स्नैचिंग, सेंधमारी और चोरी करने के अलावा आर्म्स एक्ट, गैबलिंग एक्ट, एक्साइज एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है। काफी मात्रा में अवैध शराब, हथियार, ड्रग इत्यादि जब्त किया गया है। अलग-अलग मामलों में वॉन्टेड चल रहे 10 भगोड़ों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया हैं।
दबोचे गए इतने बदमाश
पुलिस के अनुसार 31 दिनों के अंदर 52 लुटेरे और झटमारों को अरेस्ट किया गया। जबकि घरों औरऑफिस को निशाना बनाकर सेंधमारी करने वाले 21 सेंधमार को गिरफ्तार करके 49 मामलों का खुलासा किया गया। इनके पास से कैश और 10 मोबाइल बरामद किया गया। ऑर्गेनाइज्ड क्राइम के अगेंस्ट की गई कार्रवाई में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में 14 आरोपियों, एक्साइज एक्ट के तहत 29 आरोपियों, गैंबलिंग एक्ट के
तहत 42 आरोपियों, और एनडीपीएस के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।
103 मामलों का किया गया खुलासा
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 75 आरोपियों को गिरफ्तार करके 103 मामलों का खुलासा जुलाई में पुलिस ने किया है। आरोपियों के पास 38 मोबाइल, दो स्कूटी, 17 बाइक, कैश इत्यादि बरामद किया गया। जबकि ऑटो लिफ्टिंग की वारदात में शामिल 111 ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार करके 106 मामलों का खुलासा पुलिस ने किया। उनके पास से कल 104 स्कूटर, बाइक, ऑटो, कार और मोबाइल बरामद किया गया।