पिछले दो दिनों से देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल हो रही है। एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग फंसे हुए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर परेशान यात्री स्टाफ से सवाल-जवाब कर रहे हैं। आईजीआई एयरपोर्ट पर एक यात्री ने बताया कि फ्लाइट हैदराबाद के लिए थी, कैंसल हो गई मगर इसका मेसेज तो आना चाहिए था।

फ्लाइट 5 से 10 घंटे लेट बताई गई
5 से 10 घंटे की देरी से नाराज यात्री कई जगह बहस करते दिखे। सोशल मीडिया पर भी IndigoDelay के साथ इंडिगो के लिए गुस्सा दिखा। यात्रियों की शिकायत थी कि इंडिगो की और सही जानकारी नहीं दी जा रही है। पूछने पर वो बार-बार दूसरा टाइम बता रहे हैं और आखिर में अनिश्चितकाल के लिए लेट बताई गई और कई आखिर में कैंसल कर दी गई है। दिल्ली से पुणे जाने वाले एक यात्री मोहित ने बताया, मेरी फ्लाइट पहले पांच घंटे लेट बताई गई, फिर और लेट। बताया ही नहीं जा रहा कि कब उड़ान भरेगी।
बच्चों के साथ परेशान रहे
इंदिरा गाधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री ने बताया, फ्लाइट हैदराबाद के लिए थी, कैंसल हो गई मगर इसका मेसेज तो आना चाहिए था। मेरे साथ सीनियर सिटीजस है, घर से इतनी दूर एयरपोर्ट आई। मुझे यहा हरियाणा से आई फैमिली भी मिली, जो देर रात चलकर यहां पहुंचे, वो भी बच्चों के साथ, बच्चे परेशान हो रहे थे। सीनियर सिटिजस और बच्चों के लिए यह बहुत मुश्किल है। इंडिगो का सिस्टम खत्म है तो सरकार को ऐक्शन तो लेना पड़ेगा।