दिल्ली हवाईअड्डे पर कस्टम विभाग ने बैंकॉक से आए एक यात्री को पकड़ा है। यात्री के पास से 874 ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड मिला है। इसे एक बर्तन में छिपाया गया था। कस्टम अधिकारियों ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। इस वीड की अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी कीमत है।

दिल्ली में कस्टम विभाग ने मंगलवार को बैंकॉक से दिल्ली आए एक यात्री के पास से 874 ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद किया है। कस्टम विभाग के अनुसार, यात्री की संदिग्ध गतिविधि पर अधिकारियों ने शार्प प्रोफाइलिंग और एक्स-रे स्कैनिंग के जरिए जांच की, जिसके बाद यह बेहद गुप्त तरीके से छुपाए गए वीड को बरामद किया गया। आरोपी ने कस्टम से बचने के लिए बर्तन के निचले हिस्से में छेड़छाड़ कर नशीले पदार्थ को प्लास्टिक के बैग में लपेटकर उसमें छुपाया था।
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
कस्टम अधिकारियों ने नशीले पदार्थ को जब्त कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच की जा रही है कि क्या यात्री किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था। वहीं बरामद किया गया वीड अंतरराष्ट्रीय मार्केट में काफी महंगा बिकता है। इससे पहले भी बैंकॉक से भारत में हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं।
क्या होता है हाइड्रोपोनिक वीड?
हाइड्रोपोनिक वीड एक प्रकार का गांजा होता है, जो कि सामान्य मिलने वाले गांजे से काफी अलग होता है। इसकी खेती में हाइड्रोपोनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। यह गांजा बिना मिट्टी के बनाया जाता है। इसे हाइड्रोपोनिक वीड की मांग इंटरनेशनल मार्केट में काफी ज्यादा है और इसकी कीमत भी काफी ज्यादा होती है।
