दिल्ली में इस सप्ताह लगातार बारिश के बाद मौसम में बदलाव आया है। बुधवार की बारिश के बाद गुरुवार को हल्की बारिश का पूर्वानुमान था, जो नहीं हुई, जिससे तापमान में वृद्धि हुई और उमस महसूस की गई। मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है।

गरज के साथ बिजली चमकने का पूर्वानुमान
पिछले दिन के मुकाबले 24 जुलाई को अधिकतम तापमान में 5.1 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ, हालांकि न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की कमी भी आयी। अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिन औसत तापमान से एक डिग्री ज्यादा गर्म रहा। मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक बादल छाए रहने, बादल गरजने और बिजली चमकने का पूर्वानुमान किया है।
AQI कुछ बढ़ा, लेकिन संतोषजनक स्तर पर
बारिश के बीच दिल्ली की हवा साफ हुई है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जहां एक दिन पहले 67 दर्ज किया गया, तो गुरुवार को यह 96 पहुंच गया। सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के 38 में से 29 एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशन में हवा में प्रदूषण का स्तर संतोषजनक यानी 100 से नीचे रहा। 8 स्टेशन में यह 100 से ऊपर था यानी सामान्य स्तर पर था। मगर इकलौते लोदी रोड में यह बहुत बुरे स्तर पर, 339 दर्ज किया गया। एक्यूआई तो बढ़ा लेकिन संतोषजनक स्तर पर रहा।
