दिल्ली के पटेल नगर में एक महिला को ‘बुरा साया’ पड़ने का डर दिखाकर, तंत्र-मंत्र से दूर करने के नाम पर 37 हजार रुपये ठगे गए। सेंट्रल जिला साइबर पुलिस ने मेरठ से दो फर्जी बाबाओं, मोहम्मद नजीर और मोहम्मद राजा खान को गिरफ्तार किया है।

ऐसे हुआ खुलासा
डीसीपी (सेंट्रल) निधिन वॉल्सन ने बताया कि एक फर्जी बाबा ने पटेल नगर निवासी एक महिला को 21 मई 2024 को तंत्र-मंत्र के जरिए घरेलू परेशानियां दूर करने का वादा किया। कुछ वक्त बाद भावनात्मक तरीके और डर दिखाकर 37 हजार रुपये वसूल लिए। महिला से फिर से पैसे मांगे गए और जब उसने देने से इनकार किया तो वे ब्लैकमेल करने लगे। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया। एसएचओ संदीप पंवार और एसआई गौरव की टीम ने जांच के बाद दोनों आरोपियों को मेरठ से दबोच लिया।
लोगों के साथ ऐसे करते जालसाजी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाए हैं। इसके जरिए वे व्यापार, नौकरी और प्यार सरीखी जिंदगी की समस्याओं को सुलझाने का दावा करते थे। खुद को शक्तिशाली बाबा के तौर पर पेश करते थे। भरोसा हासिल करने के बाद वीडियो क्लिप और धमकियों समेत तमाम झूठ फैलाकर पीड़ितों को बैंक खातों में पैसे भेजने के लिए मजबूर करते थे। पकड़े जाने से बचने के लिए कई खातों और डिजिटल लेयरिंग तकनीक का इस्तेमाल करते थे।