3 दिसंबर को वारदात
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात 3 दिसंबर को मंगोलपुरी इलाके में हुई थी। डीसीपी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हरीश पहले से आधा दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। जो इसके ऊपर शालीमार बाग, मंगोलपुरी और सुभाष प्लेस थाना में दर्ज हैं।
अब क्राइम ब्रांच का एक्शन
एसीपी विवेक त्यागी की देखरेख में इंस्पेक्टर पुखराज सिंह, सब इंस्पेक्टर निरंजन सिंह की टीम ने एक इनफॉरमेशन के आधार पर जापानी पार्क रोहिणी के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए। आगे की पूछताछ की जा रही है।
दो आरोपी अरेस्ट
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में 6 दिन पहले ये बड़ी वारदात हुई थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने बताया कि पुरानी दुश्मनी में सनसनीखेज मर्डर को अंजाम दिया गया था। पूरे मामले में दो आरोपी थे। इनके नाम इमरान उर्फ फरदीन और हरीश उर्फ पिंटू के रूप में हुई। दोनों वांटेड को क्राइम ब्रांच ने जापानी पार्क से दबोचा गया। आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारी जुटे हैं।