Sign In

Delhi News Daily

  • Home
  • Fashion
  • Business
  • World News
  • Technology
  • Sports
  • Politics
  • Lifestyle
  • Entertainment
Reading: यमुना बनेगी फिर से दिल्ली की जीवनरेखा, रेखा गुप्ता सरकार का मिशन-मोड एक्शन प्लान तैयार, जानें एक-एक बात – Delhi News Daily
Share

Delhi News Daily

Font ResizerAa
Search
Have an existing account? Sign In
Follow US
© 2022 Foxiz News Network. Ruby Design Company. All Rights Reserved.
Delhi News Daily > Blog > Entertainment > यमुना बनेगी फिर से दिल्ली की जीवनरेखा, रेखा गुप्ता सरकार का मिशन-मोड एक्शन प्लान तैयार, जानें एक-एक बात – Delhi News Daily
Entertainment

यमुना बनेगी फिर से दिल्ली की जीवनरेखा, रेखा गुप्ता सरकार का मिशन-मोड एक्शन प्लान तैयार, जानें एक-एक बात – Delhi News Daily

delhinewsdaily
Last updated: January 21, 2026 4:28 pm
delhinewsdaily
Share
SHARE


Contents
1500 एमजीडी दूषित पानी साफ करने का लक्ष्यअनधिकृत कॉलोनियों, जेजे क्लस्टर्स में सीवर लाइन बिछाने में तेजीनालों की निगरानी के लिए विशेष सिस्टमपड़ोसी राज्यों से समन्वय भी जरूरीगाद निपटाने के लिए बनेंगे प्रोसेसिंग प्लांटऔद्योगिक क्षेत्रों के प्रदूषित पानी को किया जाएगा नियंत्रितवर्ष 2028 तक यमुना पुनर्जीवन मिशन: प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना को फिर से स्वच्छ और प्रवाहमान बनाने के लिए मिशन-मोड में ठोस एक्शन प्लान लागू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ये निर्देश बुधवार को दिल्ली सचिवालय में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में यमुना की मौजूदा हालत, सीवेज ट्रीटमेंट, नालों की सफाई और अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने जैसे कामों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुना केवल नदी नहीं, बल्कि दिल्ली की जीवनरेखा है।

सरकार वैज्ञानिक योजना, तय समय-सीमा और पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय स्थापित कर इसे फिर से साफ और जीवंत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। बैठक में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री श्री प्रवेश साहिब सिंह सहित दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, डीडीए व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

1500 एमजीडी दूषित पानी साफ करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में अभी 37 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) मिलकर रोजाना 814 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) गंदा पानी साफ कर रहे हैं, जो मौजूदा जरूरत के हिसाब से काफी है। लेकिन भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सरकार ने इस क्षमता को बढ़ाकर 1500 एमजीडी करने का बड़ा लक्ष्य रखा है। इसके लिए पुरानी मशीनों को सुधारकर दिसंबर 2027 तक 56 एमजीडी और 35 नए छोटे डिसेन्ट्रलाइज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (डीएसटीपी) लगाकर 170 एमजीडी अतिरिक्त क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही नालों के पास नए बड़े प्लांट लगाकर दिसंबर 2028 तक 460 एमजीडी क्षमता और जोड़ी जाएगी, ताकि दिल्ली के सीवेज मैनेजमेंट को पूरी तरह चाक-चौबंद किया जा सके।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि बिना साफ किया गया गंदा पानी अब यमुना में नहीं जाएगा। जैसे-जैसे सीवेज ट्रीटमेंट की क्षमता बढ़ेगी, शहर का ज्यादा से ज्यादा गंदा पानी पहले साफ होगा और फिर नदी में छोड़ा जाएगा। इससे यमुना का पानी धीरे-धीरे साफ होगा, बदबू और प्रदूषण कम होगा और नदी में दोबारा जीवन लौटेगा। लंबे समय में इससे पीने के पानी के स्रोत सुरक्षित होंगे, शहर की सेहत सुधरेगी और दिल्ली को भविष्य की बढ़ती आबादी के लिए बेहतर और टिकाऊ सीवेज व्यवस्था मिलेगी।

अनधिकृत कॉलोनियों, जेजे क्लस्टर्स में सीवर लाइन बिछाने में तेजी

मुख्यमंत्री ने बताया कि अनधिकृत कॉलोनियों और जेजे क्लस्टर्स में सीवर लाइन बिछाने का काम तेजी से किया जा रहा है। 675 जेजे क्लस्टर्स में से 574 में काम पूरा हो चुका है, जबकि 65 क्लस्टर्स में सीवेज इकट्ठा करने के लिए सिंगल पॉइंट कलेक्शन की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा, 1799 अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर नेटवर्क का काम दिसंबर 2026 से दिसंबर 2028 तक चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। इससे गंदा पानी बिना साफ हुए यमुना में जाने से रुकेगा। मुख्यमंत्री का मानना है कि जब तक दिल्ली के हर घर का कनेक्शन सीवर लाइन से नहीं होगा, तब तक गंदा पानी यमुना में गिरना बंद नहीं होगा और नदी पूरी तरह साफ नहीं हो पाएगी।

नालों की निगरानी के लिए विशेष सिस्टम

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि अब दिल्ली के नालों की निगरानी के लिए पहली बार पुख्ता सिस्टम बनाया गया है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की टीमें 47 तय जगहों पर हर महीने पानी की जांच कर रही हैं। नजफगढ़ और शाहदरा नालों से जुड़े सभी छोटे नालों की पहचान और जांच ड्रोन सर्वे के जरिए जनवरी 2026 तक पूरी कर ली जाएगी, जबकि बाकी नालों का सर्वे दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) जून 2026 तक पूरा करेगा। इस पूरी कवायद का मकसद यह पता लगाना है कि कहां से और कितना प्रदूषण नदी में मिल रहा है ताकि उसे रोका जा सके।

पड़ोसी राज्यों से समन्वय भी जरूरी

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि यमुना को निर्मल करने के लिए पड़ोसी राज्यों से भी समन्वय बनाना होगा। बैठक में बताया गया कि नजफगढ़ ड्रेन में हरियाणा राज्य के छह नाले आकर मिलते हैं जो कुल दूषित पानी का 33 प्रतिशत है। इसके अलावा शाहदरा ड्रेन में उत्तर प्रदेश के चार बड़े नाले आकर गिरते हैं, जो कुल दूषित पानी का करीब 40 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मसले को लेकर वह दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री से समाधान पर बात करेंगी।

गाद निपटाने के लिए बनेंगे प्रोसेसिंग प्लांट

बैठक में मुख्यमंत्री ने सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को निर्देश दिए कि सड़कों और नालों से निकलने वाली गाद (सिल्ट) को वैज्ञानिक तरीके से निपटाने के लिए बायो-माइनिंग और प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए तुरंत उपयुक्त जमीन खोजी जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भ निर्देश दिए कि सिल्ट का इस्तेमाल करने के लिए दिल्ली के विभिन्न इलाकों में करीब चार प्लांट लगाए जाएं ताकि सिल्ट का कहीं भी पहाड़ न बने। उन्होंने डीडीए को यमुना के किनारे पक्के और व्यवस्थित घाट बनाने की विस्तृत योजना तैयार करने को भी कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी और डीडीए समेत सभी विभाग मिलकर और तालमेल के साथ काम करें। उन्होंने एक विशेष कमेटी बनाने को कहा ताकि सीवर लाइन बिछाने के लिए सड़क काटने और फिर उसे तुरंत ठीक करने के काम में देरी न हो। इसके साथ ही, यमुना में गिरने वाले 22 बड़े नालों की ड्रोन से मैपिंग की जाएगी और हर महीने उनके पानी की जांच होगी ताकि प्रदूषण का स्तर पता चल सके।

औद्योगिक क्षेत्रों के प्रदूषित पानी को किया जाएगा नियंत्रित

मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले प्रदूषित पानी को भी नियंत्रित किया जाना जरूरी है। यह दूषित पानी यमुना को प्रदूषित करने में भी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियोजित औद्योगिक क्षेत्रों में लगे अपशिष्ट उपचार संयंत्र (सीईटीपी) की लगातार जांच की जाए कि वे ठीक से काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गैर नियोजित क्षेत्रों में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर सख्ती की जाए और उल्लंघन करने वालों को दंडित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी व नगर निगम को कड़ी कार्रवाई करनी होगी। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार आधुनिक तकनीक और पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर यमुना को फिर से साफ और जीवित करने के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि यह सिर्फ अभियान नहीं बल्कि दिल्ली के भविष्य को संवारने का संकल्प है।

वर्ष 2028 तक यमुना पुनर्जीवन मिशन: प्रवेश वर्मा

इस अवसर पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि वर्ष 2028 तक यमुना पुनर्जीवन मिशन के अंतर्गत दिल्ली में सभी प्रमुख नालों और सीवर से जुड़े कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व और निगरानी में दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी संबंधित विभाग एकीकृत, समयबद्ध कार्ययोजना के तहत कार्य कर रहे हैं। डीडीए भूमि सहित पूरे शहर में सीवर नेटवर्क के विस्तार का कार्य पूर्ण समन्वय के साथ तेजी से प्रगति पर है।

अनिल कुमार

लेखक के बारे मेंअनिल कुमारअनिल कुमार नवभारत टाइम्स डिजिटल में होम पेज टीम का हिस्सा हैं। अखबार के साथ ही डिजिटल मीडिया में करीब 16 साल का अनुभव है। जनवरी, 2021 से नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से जुड़े हैं। होम पेज पर भारत और दिल्ली सेक्शन के लिए पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स से जुड़ी खबरें और विश्लेषण लिखते हैं। हरियाणा में दैनिक भास्कर और चंडीगढ़ में दैनिक जागरण के लिए स्पोर्ट्स और एजुकेशन रिपोर्टिंग कर चुके हैं। राजस्थान पत्रिका, जयपुर और अमर उजाला, नोएडा में सेंट्रल डेस्क पर काम किया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन और पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है।… और पढ़ें



Source link

Share This Article
Twitter Email Copy Link Print
What do you think?
Love0
Sad0
Happy0
Sleepy0
Angry0
Dead0
Wink0
Previous Article James Vince Press Conference: on JSKs’ Belief, Injuries and Must-Win Mindset | SA20 – Delhi News Daily
Next Article Sebi’s rap on the knuckles: Investment adviser pulled up for routing client money through employee account – Delhi News Daily
Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Unreal scenes after Sunrisers Eastern Cape win third SA20 title – Delhi News Daily
  • ‘Swallowed Many Mother Tongues’: Udhayanidhi Stalin Vows To Oppose ‘Hindi Imposition’ By Centre – Delhi News Daily
  • Striking a balance: How gold, silver fit into the 2026 asset mix – Delhi News Daily
  • Lokesh Kanagraj clears the air about ‘Kaithi 2’ ; Will be his next after his film with Allu Arjun | Tamil Movie News – The Times of India – Delhi News Daily
  • Bidadi Township Row: Kumaraswamy Draws The Line, Shivakumar Throws A Challenge In Fresh Showdown – Delhi News Daily

Recent Comments

No comments to show.

You Might Also Like

Entertainment

‘Rush Hour 4’: Jackie Chan and Chris Tucker film officially in the works after Trump’s BTS push for Brett Ratner’s controversial return: Reports | – The Times of India – Delhi News Daily

Hollywood’s long-stalled 'Rush Hour 4' is finally inching its way back into action. Fans of the Jackie Chan and Chris…

4 Min Read
Entertainment

AAP ने SSC से कर दी बड़ी मांग, केजरीवाल बोले- भविष्य के लिए सवाल पूछने पर देश के युवा लाठियां खा रहे – Delhi News Daily

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एसएससी की परीक्षाएं लाखों युवाओं की जिंदगी बदल सकती हैं, लेकिन प्रक्रिया ही सवालों के…

4 Min Read
Entertainment

When Kangana Ranaut shared a flight and a conversation with Hollywood actress Mila Kunis: ‘I rarely do that but glad I captured the moment…’ | – Times of India – Delhi News Daily

Kangana Ranaut recently shared a throwback picture. The picture features Hollywood star Mila Kunis. The photo was taken during a…

4 Min Read
Entertainment

Tulsi Gabbard Accuses Obama of TREASON in Shocking Trump Coup Claim | WATCH – Delhi News Daily

Tulsi Gabbard Accuses Obama of TREASON in Shocking Trump Coup Claim | WATCH Source link

0 Min Read

Delhi News Daily

© Delhi News Daily Network.

Incognito Web Technologies

Welcome Back!

Sign in to your account

Username or Email Address
Password

Lost your password?