‘अब हमें समय पर वेतन मिल रहा है’
मंगलवार को आप के स्थापना दिवस पर केजरीवाल ने पार्टी विधायकों और पार्षदों से सफाई कर्मचारियों को अपने घर चाय पर आमंत्रित करने को कहा था। केजरीवाल की ओर से आमंत्रित सफाई कर्मचारियों ने भी उनके इस कदम की सराहना की। सफाई कर्मचारी संजय ने कहा, ‘हमें खुशी है कि अब हमें समय पर वेतन मिल रहा है और एमसीडी चुनावों में आप की जीत के बाद हमारे बकाये का भुगतान हो गया है।’ आप ने दिसंबर 2022 में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया था।
‘हमने बेरोजगारी पर भी चर्चा की’
एक अन्य सफाई कर्मचारी राजीव ने कहा, ‘इस तरह सम्मानित होना विशेष लगता है। हमने बेरोजगारी जैसी चिंताओं पर भी चर्चा की क्योंकि हमारे बच्चे 12वीं कक्षा या कॉलेज में हैं और उन्हें अवसरों की आवश्यकता है।’ वहीं सरिता ने 4,000 कर्मचारियों को नियमित करने में आप के प्रयासों की सराहना की, लेकिन सरकार से आग्रह किया कि वे अभी भी प्रतीक्षा कर रहे अन्य लोगों को भी लाभ प्रदान करे। आप की नजर दिल्ली विधानसभा में लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने पर है, जिसके चुनाव 2025 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।